मूट कोर्ट भावी अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व एवं प्रोफेशनलिज्म के विकास में सहायक : जस्टिस सुधीर सक्सेना
लखनऊ। सोमवार को इन्स्टीटूट आप लीगल स्टडीज (ला फैकल्टी ) में प्रथम राष्ट्रीय त्रिदिवसीय वर्चुअल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना एवं चीफ स्टैंडिंग काउंसिल प्रशान्त सिंह अटल के कर कमलों द्वारा चांसलर इजी० पंकज अग्रवाल, प्रो चांसलर इजी० पूजा अग्रवाल एवं वाइस चांसलर प्रो० डॉ डी के शर्मा, प्रो डॉ बी एम दिक्षित( डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं एक्टिंग वी०सी०) की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
ला फैकल्टी के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित पी साबरन एवं संयोजक डॉ देवेन्द्र द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता का आयोजन एवं अतिथि सत्कार बड़ी ही खूबसूरती से किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर की नामी गिरामी 30 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही है।
जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में मूट कोर्ट को भावी अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व एवं प्रोफेशनलिज्म के विकास में सहायक करार दिया। तथा चीफ स्टैंडिंग काउंसिल प्रशान्त सिंह अटल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मूट कोर्ट के माध्यम से प्रैक्टिस करने को बच्चों में झिझक और संकोच को हटाकर आत्मबल बढ़ाने वाली महत्वपूर्ण प्रतियोगिता बतलाया, यह त्रिदिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 24 से 26 अप्रैल तक होनी है ।
जिसमें दिनांक 24 को शुभारंभ, 25 को सेमीफाइनल तथा 26 को फाइनल राउंड होगा। दिनांक 26 को फाइनल में विजेताओं को सम्मानित करने हेतु अतिथि के रूप में जस्टिस शमीम अहमद खान, उच्च न्यायालय, जस्टिस पी० के० श्रीवास्तव, चैयरमेन, यूपी ला कमीशन, एवं हाई कोर्ट अवध बार अध्यक्ष, एडo आनन्द मणि त्रिपाठी आमंत्रित हैं। इस मौके पर प्रो चांसलर श्रीमती पूजा अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन के महत्व को सर्वसमाज के सामने रखा।
आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी स्टूडेंट्स ऋषिकेश, अर्चिता श्रीवास्तव अभिषेक सिंह, महर्षि शुक्ल, लक्ष्मण सिंह आदि के सहयोग की प्रशंसा डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित पी साबरन द्वारा की गई।
Apr 25 2023, 10:18