भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम चुनाव के प्रथम चरण में इस्माइल गंज वार्ड द्वितीय के भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय के बीच में कांटे की टक्कर है। भाजपा प्रत्याशी जहां कमल खिलाने की फिराक में जगह जगह अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च कर समर्थन मांग रहे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में पूरी तरह से उतर चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी को जहां भाजपा समर्थकों और संगठन के बल पर चुनाव जीतने की जद्दोजहद है। वहीं पिछले दो बार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रुद्र प्रताप सिंह खुद और अपने समर्थक को चुनाव जिताने में कामयाब रहे हैं। इस बार भी वह काम के बल पर लोगों से वोट मांग रहे हैं।
यही नहीं दूसरे निर्दल प्रत्याशी गणेशपुर रहमान पुर निवासी भाजपा से बागी हुए ललित अवस्थी की पत्नी सरिता अवस्थी चुनावी मैदान में हैं। सरिता अवस्थी भाजपा प्रत्याशी अपनी बहू रंजना अवस्थी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। दोनों प्रत्याशी एक ही गांव के मूल निवासी हैं। सरिता अवस्थी पिछले 2015 में गणेशपुर रहमान पुर की ग्राम प्रधान चुनी गई थी। उन्हें भी विकास के नाम पर वोट का भरोसा है , जबकि बीकेटी से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला हरीश अवस्थी की पत्नी रंजना अवस्थी को चुनाव जिताने के लिए एड़ी चोटी लगाए हुए हैं।
सूत्रों की माने तो निवर्तमान पार्षद समीर पाल व रुद्र प्रताप सिंह के खिलाफ सेना से रिटायर्ड हुए अधिकारी गोपाल सिंह इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय के मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वह रूद्र प्रताप को मत ना दें। उनकी अपील लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इधर निर्दलीय प्रत्याशी कई बार से चुनाव लड़ने वाले समाजसेवी अशोक यादव की पत्नी चुनावी मैदान में हैं। वह भी अपने पति द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के भरोसे चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव भाजपा और निर्दलीयों के बीच कांटे की टक्कर है। समाजवादी पार्टी से टिकट पाने में कामयाब हुए गोविंद यादव की पत्नी योगिता यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किए गए कार्यों की दुहाई देकर आम जनमानस से वोट की अपील कर रहे हैं। फिलहाल देखना होगा मतदाता किधर करवट लेंगे। यह तो आने वाले मतदान के बाद ही पता चलेगा।
Apr 24 2023, 13:57