22 अप्रैल को बीजेपी की ओर से पूरे प्रदेश में दानवीर भामाशाह जयंती समारोह सह शोभा यात्रा का किया जायेगा आयोजन, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इन्हें दी गई है जिम्मेवारी
पटना : भामा शाह जयंती समारोह के संयोजक संजय गुप्ता ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को बिहार के सभी जिलों में दानवीर भामा शाह की जयंती मनायी जायेगी। दानवीर भामा शाह ने अपने वीरता एवं शौर्य के कारण सम्पूर्ण विश्व में अपने को स्थापित किया। महाराणा प्रताप के साथ हरेक परिस्थितियों में कदम से कदम मिलाकर चलकर भामा शाह ने इतिहास रचने का काम किया। दानवीर और लड़ाकू माने जाने वाले भामा शाह के जीवन से देश के लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए समारोह के संयोजक संजय गुप्ता ने बताया कि पटना में आगामी 22 अप्रैल को शोभा यात्रा के संयोजक भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन अभिषेक एवं मुकेश शाह को बनाया गया है तथा स्वागत के प्रभारी दीपक अग्रवाल, सतीश गुप्ता एवं अजय गुप्ता, कार्यक्रम स्थल के प्रभारी भीम साहू, गणेश कुमार, रथ प्रभारी-अजीत लाली, पंकज केशरी, महिला प्रभारी सरोज जायसवाल, क्रांति केशरी, मीडिया एवं सोशल के देवेन्द्र गुप्ता एवं विवेक वर्णवाल का जिम्मेवारी दी गयी है । शोभा यात्रा का मुख्या आकर्षण भामा शाह जी के रथ के आगे में महिलायें बाईक पर सवार होकर सर पर पगड़ी बांधकर एवं हाथों में तलवार लिए रहेंगी ।
बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलों के प्रभारी बनाये गये हैं ।
क्र0 स्थान कार्यक्रम प्रभारी दायित्व
1. पटना श्री सत्यपाल नरोत्तम प्रदेश कार्यालय मंत्री
श्री जग्रनाथ गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
श्री नरेश साव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
श्री शिशिर कुमार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
2. बेतिया श्री नारायण प्रसाद पूर्व मंत्री
श्री सिद्धार्थ शम्भू प्रदेश उपाध्यक्ष
3. मोतिहारी श्री लाल बाबू गुप्ता उपमहापौर
4. ढाका श्री पवन जायसवाल मा0 विधायक
श्री लाल बाबू गुप्ता मा0 विधायक
5. छपरा डा0 सी0एन0 गुप्ता मा0 विधायक
श्री धमेन्द्र साह
श्रीमती राखी गुप्ता महापौर
6. सीतामढ़ी डा0 मिथिलेश कुमार मा0 विधायक
श्री मोती लाल प्रसाद मा0 विधायक
श्री मनीष गुप्ता जिलाध्यक्ष
7. मुजफ्फरपुर श्रीमती निर्मला देवी महापौर
श्री सुरेश कुमार पूर्व महापौर
श्री धर्मेन्द्र साहू जिला महामंत्री
8. दरभंगा श्री संजय सरावगी मा0 विधायक
श्री रामचन्द्र साह मा0 विधायक
श्री अरूण शंकर प्रसाद मा0 विधायक
श्रीमती धर्मशीला गुप्ता प्रदेश मंत्री
9. कटिहार श्री तारकिशोर प्रसाद पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार
श्री विजय खेमका मा0 विधायक
श्री अशोक अग्रवाल विधान पार्षद
10. भागलपुर श्री राम नारायण मंडल पूर्व मंत्री, बिहार
श्री संतोष साह जिलाध्यक्ष
11. गया डा0 प्रेम कुमार पूर्व मंत्री, बिहार
श्री संतोष गुप्ता
12. आरा श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री, बिहार
श्री दुर्गा राज जिलाध्यक्ष
13. जमुई श्री प्रकाश भगत जिला प्रभारी
14. लखीसराय श्री देवानंद साहू पूर्व जिलाध्यक्ष
15. बेगूसराय श्री सुरेन्द्र मेहता मा0 विधायक
श्री कुंदन सिंह मा0 विधायक
श्री प्रेम शंकर
16. सहरसा श्री आलोक रंजन झा पूर्व मंत्री, बिहार
श्री राजीव रंजन साह पूर्व जिलाध्यक्ष
आज के प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम, भाजपा के वरिष्ठ नेता जग्रनाथ गुप्ता, नरेश साव, अजय गुप्ता वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता उपस्थित थे।
Apr 21 2023, 20:36