/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz प्रकृति प्रेमियों का नया गंतव्य होगा कुकरैल नाइट सफारी व रानीपुर टाइगर रिजर्व: सीएम योगी lucknow
प्रकृति प्रेमियों का नया गंतव्य होगा कुकरैल नाइट सफारी व रानीपुर टाइगर रिजर्व: सीएम योगी


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड की 14वीं बैठक संपन्न हुई। जिसममें प्रदेश की जैव विविधता को संरक्षित करने और इको पर्यटन की संभावनाओं को विस्तार देने सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर मुख्यमंत्री जी द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए।कुकरैल नाइट सफारी, लखनऊ और रानीपुर टाइगर रिजर्व, चित्रकूट के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। इस संबंध में वन्य जीव विभाग, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी और आवास विभाग मिलकर अच्छी कार्ययोजना तैयार करें। यह दोनों परियोजनाएं प्रदेश की प्राकृतिक सुषमा और जैव विविधता को नई पहचान देने वाले होंगी। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह दोनों नवीन स्थल एक उपहार होंगे। इस संबंध में प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की जाए।

शिवालिक एंड गंगा प्लेन लैंडस्केप में 804 बाघों के होने की पुष्टि

नियोजित प्रयासों से प्रदेश में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वर्ष 2014 में कुल 117 बाघ प्रदेश में थे जो 2018 में बढ़कर 173 हो गए हैं। विगत दिनों जारी रिपोर्ट में शिवालिक एंड गंगा प्लेन लैंडस्केप में 804 बाघों के होने की पुष्टि हुई है। यह सुखद संकेत है। जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में हमें अपने प्रयास सतत जारी रखना चाहिए।यह सुखद है कि नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से अवरिल और निर्मल हो रहीं गंगा नदी में डॉल्फिन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार हमें प्रदेश के राज्य पशु 'बारहसिंघा' और राज्य पक्षी 'सारस' के संरक्षण के लिए नियोजित प्रयास करने होंगे। इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए।

वन्य जीवों के रेस्क्यू में संवेदनशीलता का पूरा ध्यान रखा जाए

राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्यों द्वारा इस क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा वन्य जीव क्षेत्रों और इको टूरिज्म साइट का भ्रमण किया जाना चाहिए, ताकि नेचर टूरिज्म की संभावनाओं को आकार दिया जा सके। वन और पर्यटन विभाग परस्पर समन्वय के साथ इको टूरिज्म के विकास के लिए समन्वित नीति तैयार करे।हाल के दिनों में मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में बढ़ोतरी होती हुई देखी जा रही है। बीते 02 वर्षों में 28 तेंदुआ, 05 तेंदुआ शावक और 06 बाघों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। वन्य जीवों के रेस्क्यू में संवेदनशीलता के साथ मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए।

अब तक प्रदेश में 10 रामसर साइट घोषित किए गए

वेटलैंड संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। प्राकृतिक सुषमा से परिपूर्ण अब तक प्रदेश में 10 रामसर साइट घोषित किए गए हैं। इनमें, अपर गंगा रिवर, बुलन्दशहर, सरसई नावर झील, इटावा, नवाबगंज पक्षी विहार, उन्नाव, साण्डी पक्षी विहार, हरदोई, समसपुर पक्षी विहार, रायबरेली, पार्वतीअरगा पक्षी विहार, गोंडा, समान पक्षी विहार मैनपुरी, सूरसरोवर पक्षी विहार, आगरा, बखिरा पक्षी विहार, संतकबीरनगर तथा हैदरपुर वेटलैंड, मुजफ्फरनगर शामिल हैं। वेटलैंड संरक्षण के जागरूकता बढ़ाई जाए। यहां पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाए।

सीएम योगी के निर्देश पर जल्द संवरेगी संतकबीरनगर की बखिरा झील

जनपद संतकबीर नगर का बखिरा झील ईको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को समेटे हुए है। यहां के विकास के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करें। यह प्रयास स्थानीय स्तर पर रोजगार की नवीन संभावनाओं को भी जन्म देने वाला होगा।जनपद महराजगंज अंतर्गत सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग में स्थित महाव नाला के तटबंध बरसात के दौरान फ्लैश-फ्लड कारण टूट जाते हैं। जलभराव का दुष्प्रभाव वन्य जीवों पर भी पड़ता है। जनपद में बाढ़ की समस्या का एक बड़ा कारण महाव नाला है।समाधान के लिए इसके चौड़ीकरण और गहरीकरण की आवश्यकता है। इस संबंध में विशेषज्ञों से परामर्श करते हुए समयानुसार कार्रवाई की जाए।

वन्य क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की विविध परियोजनाएं

प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अंतर्गत वन्य क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की विविध परियोजनाएं, पेयजल, ऑप्टीकल फाइबर बिछाए जाने, सड़क चौड़ीकरण आदि के कई कार्यों के लिए आवश्यक भूमि के हस्तान्तरण/प्रयोग में बदलाव के लिए राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की स्थायी समिति से पूर्व अनुमोदन के लिए आवश्यक प्रस्ताव भेज दिया जाए। अधिकारीगण परियोजनाओं का नियमित अनुश्रवण करें।

मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए उत्तर प्रदेश का चुना जाना सौभाग्य की बात : सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के वस्त्र उद्योग की पहचान को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए उत्तर प्रदेश का चुना जाना सौभाग्य की बात है। इस एमओयू से उत्तर प्रदेश के पुरातन गौरव को पुनः देने की शुरुआत हुई है। इस मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से उत्तर प्रदेश वस्त्रोद्योग के एक नये हब के रूप में स्थापित होगा।

कुछ उद्यमियों के मध्य हुआ एमओयू

मुख्यमंत्री लोक भवन में जनपद लखनऊ एवं हरदोई में 1000 एकड़ में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के मध्य अनुबन्ध पत्र (एमओयू) कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन और कुछ उद्यमियों के मध्य भी एमओयू किये गये।

15 दिनों में मेगा टेक्सटाइल पार्क का कार्य प्रारम्भ किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क देश के शेष 6 मेगा टेक्सटाइल पार्क में सबसे पहले धरातल पर कार्य करता हुआ दिखायी देना चाहिए। सभी प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा किया जाए। आगामी 15 दिनों में मेगा टेक्सटाइल पार्क का कार्य प्रारम्भ किया जाए, ताकि आगामी डेढ़ से दो माह में प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से इस पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास कराया जा सके। यह मेगा टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के लाखों नौजवानों की नौकरी और रोजगार की सम्भावनाओं को विकसित करेगा और प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ायेगा।

उत्तर प्रदेश में वस्त्रोद्योग की समृद्ध परम्परा रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि वस्त्रोद्योग क्षेत्र, कृषि क्षेत्र के बाद सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश में वस्त्रोद्योग की समृद्ध परम्परा रही है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हैण्डलूम व पावरलूम का कार्य होता है। जनपद वाराणसी व आजमगढ़ की सिल्क की साड़ियां, भदोही की कालीन, लखनऊ की चिकनकारी, सहारनपुर के क्राफ्ट उत्पाद हमारी समृद्ध परम्परा को प्रदर्शित करते हैं। जनपद कानपुर वस्त्रोद्योग का केन्द्र बिन्दु रहा है।

वस्त्रोद्योग का हब होने के कारण उत्तर प्रदेश औद्योगीकरण के साथ नगरीय व्यवस्था की दृष्टि से भी देश का महत्वपूर्ण प्रदेश माना जाता रहा था। विगत कालखण्ड में उत्तर प्रदेश की यह पहचान पूरी तरह समाप्त सी हो गयी थी। हैण्डलूम व पावरलूम को उचित प्रोत्साहन नहीं मिल पाया। विगत 09 वर्षां में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने जो प्रगति की, उस प्रगति का लाभ विगत 6 वर्षां में उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक लिया है।

आज पूर्वांचल के लोग 3 घण्टे में पहुंच सकते हैं राजधानी लखनऊ

विगत छह वर्षां में प्रदेश में बेहतरीन कनेक्टिविटी विकसित हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ चुका है। आज पूर्वांचल के लोग अधिकतम 3 घण्टे में राजधानी लखनऊ पहुंच सकते हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे क्रियाशील है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मध्य उत्तर प्रदेश से तथा मध्य उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए जनपद मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस एक्सप्रेस-वे को वर्ष 2025 में प्रयागराज महाकुम्भ से पहले राष्ट्र को समर्पित किये जाने का प्रयास है। राज्य सरकार ने प्रदेश की इण्टरस्टेट कनेक्टिविटी को फोरलेन से जोड़ा है। देश का पहला इनलैण्ड वॉटरवे वाराणसी से हल्दिया के बीच चालू हो चुका है। उत्तर प्रदेश पूर्वी बन्दरगाहों से जुड़ चुका है। डेडीकेटेट फ्रेट कॉरीडोर प्रदेश से होकर जाता है।

वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में 2 एयरपोर्ट क्रियाशील थे, आज नौ हो गए

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की उड़ान योजना का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश ने प्राप्त किया है। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में 02 एयरपोर्ट क्रियाशील थे। वर्तमान में 09 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं, जिनमें 03 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट हैं। 12 एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें 02 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे भी शामिल हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट से 14 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तक फोरलेन कनेक्टिविटी है तथा लखनऊ एयरपोर्ट से मात्र आधे घण्टे में पहुंचा जा सकता है। राज्य सरकार यहां पर एक निश्चित समय सीमा में अन्य आवश्यक सुविधाएं निवेशकों को उपलब्ध करायेगी।

आज प्रदेश में किसी को डरने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था निवेश की पहली शर्त होती है। उत्तर प्रदेश निवेशकों व उनकी पूंजी की सुरक्षा गारण्टी प्रदान करता है। आज जनपद के नाम से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, जो पहले उत्तर प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे, आज उनके लिए स्वयं ही संकट बनता जा रहा है। अब कोई माफिया किसी उद्यमी को धमकी नहीं दे सकता। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल थी। वर्ष 2012 से 2017 के मध्य 700 से अधिक दंगे उत्तर प्रदेश में हुए थे। वर्ष 2007 से 2012 के मध्य 364 से अधिक दंगे प्रदेश में हुए थे। वर्ष 2017 से 2023 में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ और न ही कहीं कर्फ्यू लगा।

केंद्र व राज्य ने मिलकर चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के कार्यक्र को आगे बढ़ाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ मिलकर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। प्रदेश के 01 लाख 21 हजार से अधिक गांवों में विद्युत इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया और इन गांवों में बिजली पहुंचाई। शहरी क्षेत्र में एक जैसी जगमगाती स्ट्रीट लाइटें प्रदेश में दिखायी देती हैं। उद्यमियों को सभी आवश्यक सविधाएं प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। 25 सेक्टोरल पॉलिसी के साथ राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को निवेश के बेहतरीन गन्तव्य के साथ-साथ अपने युवाओं के स्किल डेवलपमेण्ट के कार्य को पूरी गम्भीरता के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

प्रदेश में वस्त्रोत्पादन के क्षेत्र में अनन्त सम्भावनाएं विद्यमान

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वस्त्र मंत्री, भारत सरकार पीयूष गोयल ने कहा कि जनपद लखनऊ व हरदोई की सीमा में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच आज एमओयू हस्ताक्षरित हो गया है। इस टेक्सटाइल पार्क के कार्यां को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि अमृतकाल के प्रथम वर्ष में यह टेक्सटाइल पार्क शुरू हो सके। उत्तर प्रदेश में कई पीढ़ियों से यहां के कुशल कारीगरों ने वस्त्रोत्पादन के कार्य को आगे बढ़ाया है। प्रदेश में वस्त्रोत्पादन के क्षेत्र में अनन्त सम्भावनाएं विद्यमान हैं।

पार्षद प्रत्याशी अनीता रावत ने किया नामांकन कहा, जनता की उम्मीदों करूंगी खरा


लखनऊ। मल्हौर भरवारा वार्ड नंबर 14 से सपा की पार्षद प्रत्याशी ममता रावत ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह क्षेत्र की जनता के भरोसे पर खरी उतरेंगी

उन्होने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है जिसके लिए वह पार्टी के सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करती है। वहीं पार्षद प्रत्याशी ममता रावत के पति गौतम रावत ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मौजूदा भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की सरकार केवल 8000 में शौचालय बनवाकर अपनी उपलब्धियां गिना रही है।

उन्होने कहा कि आज लोग महंगाई से परेशान है तो वहीं आज के युवा बेरोजगारी से परेशान है। पार्षद प्रत्याशी ममता रावत ने मल्हौर भरवारा वार्ड की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह उन्हे एक मौका दे ताकि वह अपने आप को साबित कर सके और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करा सके। वहीं उन्होने क्षेत्रीय जनता को आश्वासन भी दिया कि उनका वादा है कि वह पार्षद बनने के बाद क्षेत्र में पड़े अधूरे कामों को प्राथमिकता के आधार पर करेंगी।

इस मौके पर गौतम रावत, ममता रावत, राधेश्याम रावत, रामविलास पूर्व प्रधान सिकंदरपुर खुर्द, विकास यादव, अखिलेश यादव व संतोष बीडीसी मौजूद रहे।

आवारा सांड के हमले से घायल किसान की मौत


लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के कांटा करौंदी गांव में घर से निगोहां बाजार बाइक से जा रहे किसान की बाइक के सामने दो आवारा सांड लड़ते हुए अचानक सामने आ गए जिसकी चपेट में आने से किसान गंभीर रुप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिवारजनों ने घायल किसान को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। पीड़ित पत्नी ने निगोहां थाने पर मामले की तहरीर दी है।

पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार कांटा करौंदी गांव निवासी शर्मावती ने बताया कि बीते 8 अप्रैल की शाम उनके पति सुर्जमोहन (45) वर्ष‌ बाइक से निगोहां बाजार जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक बाइक के सामने लड़ते हुए आवारा सांड आ गए जिसकी चपेट में आने से बाइक सड़क पर गिर गई बाइक गिरने के बाद सांड ने किसान पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें किसान गंभीर रुप से घायल हो गया वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह सांड से किसान को बचाया और परिवारीजनों को सूचना दी ।

सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने आनन-फानन किसान को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां सोमवार देर रात उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। मंगलवार को पत्नी ने निगोहां थाने पर मामले की तहरीर दी।म्रतक के दो बेटे राहुल, मोहित व

एक बेटी लक्ष्मी व पत्नी शर्मावती है जिनका रो रो बुरा हाल है ।

भाजपा की बागी कार्यकर्ता सरिता अवस्थी ने भरा निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा


लखनऊ। इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय से भाजपा की बागी सरिता अवस्थी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सरिता अवस्थी ने कहा कि वह और उनके पति निवर्तमान प्रधान गणेशपुर रहमानपुर ललित अवस्थी जनता की सेवा लगातार करते रहे हैं और उनका भाजपा से कोई विरोध नहीं है।

भाजपा ने गलत प्रत्याशी का चयन इस्माइल गंज वार्ड द्वितीय से किया है, जिसकी वजह से वह मैदान में उतरी हैं। जनता के आशीर्वाद से जीत कर आएंगी और जनता की समस्याओं को शत प्रतिशत दूर करने का प्रयास करेंगी। वर्तमान में इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय में करीब 38000 मतदाता हैं। उनके साथ 50 फीसदी मतदाता हैं। उनका मुकाबला किसी से नहीं है। उनके साथ क्षेत्र की जनता और क्षेत्र की जनता ही पार्षद है। उनके जीतने के बाद क्षेत्र की जनता ही पार्षद होगी। किसी को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जनता के कार्यों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी सड़क, नाली, बिजली, पानी के समस्याओं को दूर करेंगे और महिलाओं के हितों का विशेष ध्यान रखेगीं। भाजपा कार्यकर्ता और निर्दलीय प्रत्याशी सरिता अवस्थी के पति ललित अवस्थी का कहना है कि वह 2015 में गणेशपुर रहमान पुर से प्रधान चुने गए थे। 7 साल से वह जनता की सेवा कर रहे हैं। जनता के कहने पर ही उन्होंने अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है।

इकाना स्टेडियम में चार के बजाय अब तीन अप्रैल को होगा मैच


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चार मई को इकाना स्टेडियम में होने वाला मैच अब एक दिन पहले होगा। निकाय चुनाव के चलते यह निर्णय लिया गया है। चूंकि चार मई को लखनऊ नगर पालिका का चुनाव होने वाला है। मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मैच के समय में नहीं किया गया है कोई बदलाव

आईपीएल 2023 के शेड्यूल के अनुसार शनिवार और रविवार के अलावा दो गुरुवार ऐसे थे, जिनमें दो मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन अब सिर्फ एक गुरुवार ऐसा होगा, जिसमें दो मैच होंगे। वहीं, एक बुधवार का दिन भी ऐसा होगी, जिसमें आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाएंगे। पुराने शेड्यूल के अनुसार 20 अप्रैल और चार मई को आईपीएल के दो मैच होने थे, लेकिन अब चार मई की बजाय तीन मई को दो मैच होंगे। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा।

यूपी में अब माफिया किसी को डरा नहीं सकता : सीएम योगी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री पहली बार मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बड़ा बयान दिया है। राज्य की कानून व्यवस्था पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी में अब दंगे नहीं होते। यूपी में अब कानून का राज है। अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।

यूपी में निवेश करने वालों की एक-एक पूंजी की जाएगी सुरक्षा

सीएम योगी ने कहा कि जो माफिया पहले संकट थे, वो अब खुद संकट में है। हमारी सरकार में यूपी में एक बार भी कर्फ्यू नहीं लगा है। अब किसी जनपद के नाम से डर नहीं है। यूपी अब विकास के लिए जाना जाता है। पहले यूपी की कानून व्यवस्था खराब थी। लोक भवन में पीएम मित्र योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब यूपी में निवेश करने वालों के एक-एक पूंजी की सुरक्षा की जायेगी। यूपी के प्रगति किसी से छिपी नहीं है। कानपुर कभी कपड़ा उघोग का केन्द्र था। फिर से यूपी की पहचान वापस आ रही है. अब यूपी में बेहतरीन कनेक्टिविटी है।

सपा सरकार पर साधा निशाना, कहा 2017 के पहले यूपी की कानून व्यवस्था बदतर थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 2017 से पहले यूपी की कानून व्यवस्था बदतर थी। अब माफिया किसी को डरा नहीं सकता है। अब यूपी के किसी जनपद में दंगा नहीं होता है। हमारी सरकार ने यूपी को दंगामुव्त किया। यूपी में अब कानून का राज है। अब माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। छह साल में कोई कर्फ्यू नहीं लगा है। यूपी में अब कानून का राज है। पहले यूपी में रोजाना दंगा होता था।

निकाय चुनाव में सपा और रालोद के बीच विवाद शुरू, छह-छह सीटों पर आमने-सामने


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा और रालोद गठबंधन में घमासान शुरू हो गया। विभिन्न सीटों पर सपा और रालोद दोनों ने ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। हैरत की बात यह है इस समय कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। उधर, रालोद ने मेरठ नगर निगम में महापौर पद पर अपना प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया है जबकि यहां भी सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

विधानसभा चुनाव 2022 में सपा रालोद का गठबंधन हुआ था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खास तौर पर पश्चिमी उप्र में जमकर प्रचार किया। एलान किया गया कि यह गठबंधन नगर निकाय चुनाव में भी चलेगा। वही नगर निगम चुनाव में इसका उलट देखने को मिला रहा है। उदाहरण के रूप में जनपद बिजनौर को ले लीजिए। बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए स्वाति वीरा को सपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। सपा से नाराज हुई रुखसाना परवीन को यहां से रालोद ने अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए पर्चा दाखिल कर दिया। बिजनौर जिले में ही बिजनौर नगर पालिका परिषद समेत अध्यक्ष पद के लिए छह सीटों हल्दौर, नहटौर, नूरपुर, धामपुर, चांदपुर पर यही स्थिति खड़ी हो गई है।

अतीक-अशरफ के हत्यारों की बदली गई जेल, नैनी जेल से भेजा प्रतापगढ़


लखनऊ । माफिया-नेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को सोमवार को प्रयागराज की केंद्रीय जेल से प्रतापगढ़ जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया। हमीरपुर के सनी (23), बांदा के लवलेश तिवारी (22) और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य (18) को प्रशासनिक आधार पर प्रयागराज की केंद्रीय कारागार से जिला जेल प्रतापगढ़ स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि तीनों को दोपहर 12 बजे प्रयागराज से ले जाया गया और दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर वे प्रतापगढ़ पहुंचे।

सनी, लवलेश और अरुण ने 15 अप्रैल की रात अतीक और अशरफ की उस वक्त हत्या कर दी थी जब उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद अस्पताल से वापस लाया जा रहा था। अतीक का बेटा अली प्रयागराज जेल में बंद है। जेल अधिकारियों ने अली के स्वास्थ्य के संबंध में मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों का भी खंडन किया और कहा कि ये खबरें सच नहीं है और अली पूरी तरह से स्वस्थ है। मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि पिता और चाचा की हत्या की खबर सुनकर अली की तबीयत बिगड़ गई है।

रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां रिमांड मंजूर होने पर नैनी जेल भेज दिया गया था। जेल के भीतर उन्हें अलग बैरक में रखा गया था। इसके कुछ ही घंटों बाद जेल प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी को एक रिपोर्ट भेजी गई। इसमें बताया गया कि सुरक्षा को देखते हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को नैनी जेल में रखना उचित नहीं है। ऐसे में उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना चाहिए। मंगलवार को डीएम की अनुमति मिलते ही कार्रवाई की गई। सुबह शूटरों का मेडिकल परीक्षण व कोराेना जांच कराई गई। दोपहर 2.20 बजे उन्हें जेल से रवाना कर दिया गया।

तीनों शूटरों को स्थानांतरित किए जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तीनों को प्रिजन वैन में बैठाया गया था जिसमें पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। इसके अलावा प्रिजन वैन के आगे पीछे भी पुलिस दो वाहन एस्कॉर्ट करते रहे।

अतीक के गुर्गों से था खतरा

सूत्रों का कहना है कि तीनों शूटरों की जान को नैनी जेल में बंद अतीक के गुर्गों से खतरा था। गौरतलब है कि अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली यहां पिछले साल जून से ही बंद है। अली के कई गुर्गे भी उसके साथ जेल में निरुद्ध हैं जिनमें मो. अमन, आरिफ उर्फ खचौली, सैफ माया, इमरान, फैसल, नियाज अहमद, राकेश उर्फ नाकेश, मो. सजर, अरशद कटरा, कैश अहमद व अन्य शामिल हैं। इसके अलावा उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक के साथ दोषी करार दिए गए खान शौलत हनीफ व दिनेश पासी भी नैनी जेल में बंद हैं।

पहले चरण का नामांकन समाप्त, 7,678 सीटों के लिए 51,842 ने दाखिल किए पर्चे


लखनऊ । नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के नामांकन पत्र दाखिल करने का काम सोमवार को समाप्त हो गया। इस चरण में 37 जिलों के 390 निकायों में होने जा रहे चुनाव में 7,678 सीटों के लिए 51,842 (वाराणसी और गोरखपुर को छोड़कर) उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के नामांकन पत्र भरने का 17 अप्रैल को अंतिम दिन था। इस दिन बड़ी संख्या में पर्चे भरे गए। 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए आखिरी दिन 93 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए, जबकि पार्षद पद पर 4,092 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 1039 और सदस्य पद के लिए 8,470 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। इसी तरह से नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 2,358 और सदस्य के लिए 10,312 पर्चे दाखिल किए गए। सबसे ज्यादा उम्मीदवार प्रयागराज से 22 प्रत्याशी महापौर पद के लिए मैदान में उतरे हैं। वाराणसी और गोरखपुर की सूचना देर रात तक संकलित हो रही थी। 

पहले चरण में कुल नामांकन 

महापौर : 118 ,पार्षद : 5,658 ,नगर पालिका अध्यक्ष : 1,392 ,नगर पालिका सदस्य : 12,742 ,नगर पंचायत अध्यक्ष : 3,426 ,नगर पंचायत सदस्य : 16,242 ने नामांकन किया है। 

 

इस चरण में 2.40 करोड़ मतदाता 

प्रथम चरण के 37 जिलों में कुल 2.40 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए कुल 7,362 मतदान केंद्रों पर 23,617 मतदान स्थल बनाए गए हैं। 

  

पहले चरण में इन जिलों में चुनाव 

लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर। 

दूसरे चरण के नामांकन शुरू, 22 पर्चे भरे 

दूसरे चरण के नौ मंडलों के 38 जिलों में चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन पत्र भरने शुरू हो गए। पहले दिन 22 नामांकन दाखिल किए गए। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि कानपुर नगर निगम के पार्षद पद के लिए दो, नगर पालिका परिषद कानपुर देहात के अध्यक्ष व सदस्य के पद के लिए एक-एक, सदस्य नगर पालिका परिषद बुलंदशहर के पद के लिए तीन और हमीरपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती व बलिया के सदस्य पद के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत अलीगढ़ व अयोध्या के अध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामांकन मिला है। सदस्य नगर पंचायत अलीगढ़ के पद के लिए 04, हमीरपुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, बलिया व भदोही के सदस्य के पदों के लिए एक-एक नामांकन मिले हैं।