*प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है,सपा-बसपा ने गुंडे, माफियाओं को संरक्षण दिया- संजय निषाद*
लखनऊ- शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद ने अपने सरकारी आवास 1 विक्रमादित्य मार्ग पर उमेश पाल और गनर संदीप निषाद हत्याकांड को लेकर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आज भ्रष्टाचार मुक्त, माफिया मुक्त, गुंडा मुक्त, भय मुक्त और अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे हैं किंतु सपा-बसपा की सरकार के समय अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। अपराधी भयमुक्त खुलेआम अपराध करके घूमता था, उन्होंने कहा कि आज अपराधियों और माफियाओ पर नकेल कसी जा रही है तो सपा-बसपा के पेट मे दर्द हो रहा है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पिछड़ो और दलितों के नाम पर राजनीति करके 30 साल तक शासन किया किन्तु उमेश पाल और उनके गनर सन्दीप निषाद दोनों ही पिछड़ी जाति से आते थे, किसी विपक्षी पार्टी को उनके प्रति सहानुभूति नहीं है, विपक्षी पार्टियों को अपराधियों के संरक्षण और उनके प्रति प्रेम जगजाहिर करने में व्यस्त है। अतरौलिया विधानसभा से सपा के स्थानीय विधायक तक शहीद संदीप निषाद के घर तक संवेदना व्यक्त करने नहीं गए।, शहीद और पुलिस किसी सरकार के नही होते है वो इस प्रदेश और देश के लिए अपने दायित्व को निभाते हुए शहीद हुआ है किंतु विपक्ष को राजनीति करनी है। शहीद को श्रद्धांजलि देना उनके बस की बात नहीं केवल शहीदों का अपमान करना जानती है सपा-बसपा।
उन्होंने कहा कि अखिलेश और मायावती की पार्टियों से ही माफियाओं को मदद मिली है, आज सरकार दहशत फैलाने वालों को सजा दके रही है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार गुंडो और माफियाओ को खत्म कर रही है, पुरानी सरकारें गुंडे-माफियाओ को संरक्षण देती थी, हमारी सरकार सजा दे रही है, विपक्षी दल जनता के साथ नहीं हत्यारों के साथ खड़ी है, विपक्षी हत्यारों का मनोबल बढ़ा रहे, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दुर्दांत अपराधी मारे गए, विपक्षी वोट लेने पिछडो के पास जाते हैं, घटना पर साथ नहीं जाते है।
Apr 15 2023, 19:43