संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
लखनऊ। शुक्रवार को संविधान के शिल्पकार, ज्ञान के प्रतीक भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 132 वां"अवतरण दिवस" समारोह मड़ियाहूं थाना क्षेत्र स्थित आई आई एम रोड के निकट एल्डिको सिटी के क्लब में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें कॉलोनी के समस्त निवासी गणो ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवान "गौतम बुद्ध" के चित्र पर पुष्प मालाओं से करते हुए बाबासाहेब को माल्यार्पण किया गया एवं समस्त सम्मानित नागरिकों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर एवं भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित करके श्रद्धा व्यक्त की गई। इसके पश्चात नीलम सिंह द्वारा बाबा साहब के लिए आरती गीत प्रस्तुत किया गया।
आरती गीत के बाद बाबा साहब के लिए विशालकाय "केक" नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा काटा गया एवं केक कटने के तुरंत बाद बाबा साहब द्वारा संविधान में दिए गए उद्देशिका को आत्मसात करते हुए दोहराया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम जो बच्चों द्वारा तैयार किए गए थे प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में सुरेश चंद्र रावत एवं वीके सिंह ने बाबा साहब के लिए अपने उद्गार व्यक्त किए गए।
अपराहन 12:15pm से एल्डिको सिटी कॉलोनी के मुख्य द्वार पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 3000 से ऊपर व्यक्तियों ने बाबा साहब अंबेडकर जी के " अवतरण दिवस का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुरेंद्र वर्मा, रामप्रवेश सरोज, डॉ अवधेश मौर्य, डॉ ज्ञानेंद्र, रमा चक्रवर्ती, श्याम सुंदर, अनिल राठौड़, जयप्रकाश, अवधेश जयंत, कमलेश कमल, पूनम सिंह, नीलम सिंह, आरएन वर्मा, सीएल राजन तथा राम कुमार आदि सम्मानित जनो का सराहनीय सहयोग रहा।
Apr 14 2023, 20:07