पीएम मोदी ने उत्तर पूर्व को दी पहले एम्स की सौगात, बिना नाम लिए कांग्रेस पर किया वार, कहा-आज कल नई बीमारी देखने को मिल रही है
#pm_modi_in_assam_visit_attack_on_congress
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में नॉर्थ-ईस्ट के पहले एम्स की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को गुवाहाटी एम्स का उद्घाटन किया और साथ ही असम को तीन और मेडिकल कॉलेज समर्पित किए।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी विरोधियों पर भी जमकर बरसे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहू के शुभ अवसर पर असम और पूरे पूर्वोत्तर को एम्स और अन्य हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिले हैं। पिछले 9 सालों में पूर्वोत्तर में सामाजिक बुनियादी ढांचे में काफी सुधार हुआ है।
देश में नई बीमारी आ गई है-पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश में नई बीमारी आ गई है।मैं देश में कहीं भी जाता हूं और 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो उससे कुछ लोगों को परेशानी हो जाती है। वह शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया, उन्हें श्रेय क्यों नहीं मिलता। श्रेय के भूखे लोगों और जनता की राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है।
लोग क्रेडिट के भूखे लोगों को नॉर्थ-ईस्ट दूर लगता था- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है। जनता तो जनार्दन का रूप होती है, ईश्वर का रूप होती है। पहले वाले लोग क्रेडिट के भूखे थे, इसलिए नॉर्थ-ईस्ट उन्हें दूर लगता था। उन लोगों ने एक पराये-पन का भाव पैदा कर दिया था।
हमने वोट बैंक की बजाए देश की मुश्किलें कम करने पर ध्यान दिया-पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारों में नीति, नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं बल्कि राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम इसी भावना से हमारी नीतियां तय होती हैं। इसलिए हमने वोट बैंक की बजाए देश की मुश्किलों को कम करने पर ध्यान दिया। हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े। हमने तय किया कि किसी गरीब को पैसे के अभाव में अपना इलाज न टालना पड़े। हमने प्रयास किया कि हमारे गरीब परिवारों को भी घर के पास ही बेहतर इलाज मिले।
इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी
बता दें कि प्रधानमंत्री ने ‘असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट’, पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और शिवसागर के ‘रंग घर’ के सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला रखी। एम्स का निर्माण केंद्र द्वारा 1,123 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसमें 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल और 100 एमबीबीएस सीटें होंगी। पीएम मोदी ने एम्स परिसर से राज्य सरकार द्वारा निर्मित नलबाड़ी (615 करोड़ रुपये), नागांव (560 करोड़ रुपये) और कोकराझार (535 करोड़ रुपये) में तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने आईआईटी गुवाहाटी परिसर के भीतर एक शोध अस्पताल की आधारशिला भी रखी, जिसे आईआईटी गुवाहाटी और असम सरकार द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा, जो शुरुआत में 600 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। पीएम मोदी ने 1.1 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए, जिन्हें हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलेगा।
Apr 14 2023, 15:00