मुश्किल में केजरीवाल, गोवा पुलिस ने दिल्ली के सीएम को भेजा समन, 27 अप्रैल को होगी पेशी
#goa_police_summon_arvind_kejriwal
गोवा पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। पुलिस ने सीएम केजरीवाल को गुरुवार 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। गोवा पुलिस की ओर से ये नोटिस 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने और लगाने के मामले में जारी किया गया है।
गोवा पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सार्वजनिक संपत्ति को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के मामले में 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। नोटिस में कहा गया है- सीआरपीसी की धारा 41 ए की उप-धारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं आपको सूचित करता हूं कि प्राथमिकी 172/2022, यू/एस 188 आईपीसी और जीपीडीपी अधिनियम 1988 की धारा 3 की जांच के दौरान पेरनेम पुलिस थाने में पंजीकृत केस से यह पता चला है कि आपसे पूछताछ करने के लिए उचित आधार हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेरनेम पुलिस विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सार्वजनिक जगहों की दीवारों पर कथित रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने के लिए गोवा संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कि आम आदमी पार्टी ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Apr 14 2023, 14:30