नीतीश-तेजस्वी के बाद अब उद्धव ठाकरे से मिलेंगे राहुल गांधी, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी खेमे को एकजुट करने की कवायद
#rahul_gandhi_likely_to_meet_uddhav_thackeray
2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी खेमे को एकजुट करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसकी एक झलक बुधवार को तब दिखी, जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। अब इस ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। इसी कड़ी में राहुल गांधी मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर 2024 में विपक्षी एकता के मसले समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी मुंबई में राहुल गांधी उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में उनसे मुलाकात कर सकते हैं। विपक्षी एकता और लोकसभा चुनावों की तैयारी और रणनीति को लेकर उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी के बीच बातचीत होने की संभावना है।
उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने से पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को एनसीपी चीफ शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की। जिसके बाद अब यह कहा जा रहा है कि राहुल उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के लिए मुंबई का दौरा करेंगे। खबर यह भी आ रही है कि राहुल गांधी उद्धव के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ भी बैठक कर सकते हैं।दरअसल, शरद पवार ने इस मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे दलों को साथ लाने पर भी जोर दिया। इस बैठक के बाद खरगे, पवार और राहुल तीनों नेताओं ने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट करने की जरूरत है और सभी लोग इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह बैठक खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर हुई थी
बता दें कि संसद सदस्यता गंवाने के बाद राहुल गांधी का पूरा फोकस अब आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने के लिए विपक्षी दलों को तैयार करने पर हो गया है।राहुल गांधी की अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मुलाकात के पीछे मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूत करना है। सूत्रों की मानें तो इसकी जिम्मेदारी राहुल गांधी ने अपने कंधों पर ली है। जिसकी शुरुआत उन्होंने नीतीश कुमार से की है।
Apr 14 2023, 13:27