नहीं थम रही कोरोन संक्रमण की रफ्तार, अगस्त 2022 के बाद आए सबसे ज्यादा 11,109 मामले, 20मौतें
#corona_virus_cases_in_india
कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और इसकी रफ्तार ने एक बार फिर से सबको डरा दिया है।बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ऐसे कोरोना संक्रमित जिनका इलाज चल रहा है, उनका आंकड़ा भी 49 हजार के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्तय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,109 मामले सामने आए हैं। अगस्त 2022 के बाद ये सबसे अधिक है। पिछले साल 26 अगस्त को संक्रमण के 10,256 दैनिक मामले सामने आए थे।
कल कितने मामले आए थे
गुरुवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए थे, जो बीते करीब आठ महीने में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई थी। देश में 230 दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।
सात दिन के अंदर 42 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात दिन के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मौजूदा समय में एक्टिव केस 0.11 फीसदी हैं। ठीक होने की दर 98.70 फीसदी है और पिछले 24 घंटों में 6,456 मरीज ठीक हुए हैं। अबतक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,16,583 हो गई है। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.01 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.29 फीसदी है।
कहां कितनी मौतें हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र के नौ, गुजरात के दो और दिल्ली, केरल, राजस्थान तथा तमिलनाडु के एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई थी। वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में चार नाम और जोड़े थे।
Apr 14 2023, 11:59