प्रधानमंत्री मोदी का असम दौरा आज, एम्स के लोकार्पण समेत 14300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात
#pm_narendra_modi_to_visit_assam_today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। पूर्वोत्तर के इस राज्य को पीएम 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह विकास की कई योजनाओं का शुभारंभ और ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन का भी शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री असम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर असम को पहला एम्स देंगे। एम्स, गुवाहाटी पहुंचेंगे और परिसर का निरीक्षण करने के बाद एक सार्वजनिक समारोह में, वह एम्स, गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एम्स का निर्माण केंद्र द्वारा 1,123 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसमें 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल और 100 एमबीबीएस सीटें होंगी।
मोदी एम्स परिसर से राज्य सरकार द्वारा निर्मित नलबाड़ी (615 करोड़ रुपये), नागांव (560 करोड़ रुपये) और कोकराझार (535 करोड़ रुपये) में तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आईआईटी गुवाहाटी परिसर के भीतर एक शोध अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे आईआईटी गुवाहाटी और असम सरकार द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा, जो शुरुआत में 600 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।
इसके अलावा पीएम पूर्वोत्तर में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए 700 किलोमीटर रेल ढांचा तैयार करने के लिए रेलवे की 7,280 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। शाम पांच बजे के करीब प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सारुसजाई स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां पर वह बिहु उत्सव का आनंद उठाएंगे। बिहू नृत्य में करीब 1000 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे
Apr 14 2023, 10:58