महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी पारा, विपक्षी नेता अजित पवार ने सीएम शिंदे और फडणवीस से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म
#ajit_pawar_met_cm_shinde_and_deputy_cm_fadnavis
महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है। महाराष्ट्र की राजनीति में फिर बड़ी राजनीतिक उठापटक के संकेत मिल रहे हैं। राज्य के राजनीतिक गलियारों में इस तरह की चर्चा है कि एनसीपी नेता व महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। वहीं इस तरह की भी खबर है कि एनसीपी र बीजेपी के बीच गठबंधन होने जा रहा है। दरअसल, बुधवार को महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने सय्याद्री गेस्ट हाउस में सीएम एकनाथ शिंद और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। तीनों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। तीनों की इस मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विपक्ष के मुद्दों की ही हवा निकाल दी थी। उन्होंने पिछले 10 दिन में सावरकर, अडानी, पीएम की फर्जी डिग्री मामले पर बीजेपी को राहत देने वाले बयान दिए। शरद पवार के बयान को विपक्षी एकजुटता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
महाराष्ट्र में मुलाकातों के मायनें
महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी के बीच नजदीकी का आभास दिलाने वाली राजनीतिक हलचल के बीच अजित पवार की ने बुधवार को सीएम एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। जाहिर तौर पर तो यह मुलाकात बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को मदद दिलाने के नाम पर थी। सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई यह मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली। अजित पवार की फडणवीस और शिंदे के साथ इस मुलाकात के टाइमिंग को लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गरम रहा। चर्चाओं का बाजार इसलिए गरम रहा, क्योंकि यह मुलाकात मंगलवार की रात उद्धव ठाकरे और शरद पवार की डेढ़ घंटे चली मुलाकात के बाद हुई।
सियासी समीकरण बदलने के संकेत
महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण बदलने की बातें यूं ही नहीं उठ रही है। हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अजित पवार ने ऐसे बयान दिए जो भाजपा के पक्ष में नजर आए। अदानी मामले में शरद पवार की टिप्पणी ने मीडिया का सबसे अधिक ध्यान खींचा। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार व्यवसायी गौतम अदानी और उनके व्यापारिक समूह के खिलाफ जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अदानी का समर्थन किया था। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री विवाद को लेकर कांग्रेस-शिवसेना के रुख से उलट बयान दे चुके हैं।
क्या शिवसेना के बाद एनसीपी पर बीजेपी की नजर?
शरद पवार का सावरकर, अडाणी जैसे मुद्दों पर बीजेपी के सुर में सुर मिलाना और अजित पवार का फडणवीस-शिंदे से मेल मुलाकातों से राज्य की राजनीति का पारा इन दिनों गरमाया हुआ है। खबरें आ रही हैं कि उद्धव की शिवसेना को तोड़ने के बाद बीजेपी एनसीपी को तोड़ने के लिए अजित पवार पर डोरे डाल रही है। इसीलिए गुरुवार को अजित पवार की फडणवीस-शिंदे से मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।
Apr 13 2023, 12:28