पिछले 24 घंटे में 10 हजार के पार आए कोरोना के नए केस, सक्रिय मामले 44 हजार के पार
#coronaviruscasesin_india
भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले एक बार फिर टेंशन बढ़ाने लगे हैं। एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड बनाने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।जो कल के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है। बुधवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 7830 नए मामले सामने आए था। वहीं, एक दिन पहले यानी मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे।
सक्रिय मरीजों की संख्या 45 हजार के करीब
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए हैं।जो कि पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा था। इसी के साथ पॉजिटिविटी दर में 4.42% उछाल आया है और सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 45 हजार पहुंच चुकी है।फिलहाल देश में कोरोना के कुल 44,998 एक्टिव केस हो गए हैं।जबकि स्वस्थ होने की दर 98.17 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कुल 5,356 लोग स्वस्थ हुए हैं और इसकी कुल संख्या 4,42,10,127 पहुंच गई है।
10 दिनों के बाद केस में आगी गिरावट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की बात ये है कि 10 दिनों के बाद कोविड-19 के केस में गिरावट देखने को मिल सकती है।हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि भले ही इंफेक्शन कई महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया हो, लेकिन इंफेक्शन अब एंडेमिक स्टेज पर है, जोकि एक विशेष क्षेत्र तक ही सीमित रहता है। हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से ये आकड़े जारी किए गए, जोकि डराने लग गए हैं. संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है, लेकिन मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने के मामले बेहद कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि कोरोना के नए XBB.1.16 वेरिएंट की वजह से मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है और वायरस के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी है।
Apr 13 2023, 11:11