*कर्नाटक विधानसभा चुनावःपहली लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में रिजाइन देने का सिलसिला शुरू, पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने की बीजेपी छोड़ने की
#karnataka_elections_2023_former_deputy_cm_laxman_savadi_resigns
![]()
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए संकट गहराता नजर आ रहा है। मंगलवार रात जारी की गई पार्टी की 189 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट जारी होने के बाद नाराजगी सामने आने लगी है। लिस्ट जारी हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते लेकिन कई विधायकों के समर्थकों ने बवाल करना शुरू कर दिया है। कई विधायक टिकट काटे जाने से नाराज हैं।
पहली लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में रिजाइन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसमें पहला नाम है पूर्व डिप्टी सीएम और एमएलसी लक्ष्मण सावदी का। अठानी विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज सावदी ने बुधवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह 13 अप्रैल को अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि सावदी गुरुवार को किसी अन्य पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
सावदी ने बेलागावी में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने निश्चित तौर पर फैसला किया है। मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।’’ वह आगे यह भी बोले, "मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो भीख मांगने वाला कटोरा लेकर पहुंच जाते हैं। मैं आत्म-सम्मान वाला राजनेता हूं। मैं किसी के प्रभाव या दवाब में आकर काम नहीं करता हूं।" कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच 63 साल के नेता ने कहा कि वह बृहस्पतिवार शाम को एक 'मजबूत निर्णय' लेंगे और शुक्रवार से इस पर काम करना शुरू कर देंगे।
सावदी बीएस येदियुरप्पा के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्हें येदियुरप्पा के बाद सबसे मजबूत लिंगायत नेताओं में से एक माना जाता था। सावदी जिले की अथानी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्हें कांग्रेस के तत्कालीन उम्मीदवार महेश कुमाथल्ली के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।
Apr 12 2023, 19:55