पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सघनता से जांच की, दो घण्टे के जांच मे नही मिला कोई संदिग्ध बम जैसी वस्तु
पटना : खबर राजधानी के पटना एयरपोर्ट से है। जहां अचानक पटना एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना मिलती है और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े जाते हैं। सुरक्षा एजेंसी लगातार 2 घंटे तक पटना एयरपोर्ट पर जांच करती है।
पटना एयरपोर्ट निदेशक को समस्तीपुर से कॉल आता है जिससे कि पटना एयरपोर्ट पर बम रखे जाने की बात कही जाती है।
इस सूचना के बाद पटना एयरपोर्ट को तत्काल सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। जांच एजेंसी के द्वारा और पटना एयरपोर्ट की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। करीब 2 घंटे तक पटना एयरपोर्ट के परिसर में फूड प्लाजा के साथ-साथ चेकिंग एरिया में सघनता से जांच की गई।
जांच टीम में कई सदस्य थे जो लगातार इस काम में लगे हुए थे। हालांकि 2 घंटे में जांच के बाद भी कोई संदिग्ध बम जैसी चीज जांच टीम को नहीं मिली। लेकिन पटना एयरपोर्ट पर जिस तरह से यात्रियों की भीड़ है और उसकी सुरक्षा को देखते हुए इस तरह के मामले में कोई ढील नहीं बरती जाती है और सुरक्षा मानक को पूरी तरह से दुरुस्त रखने के लिए लगातार इस तरह की मॉक ड्रिल भी कराए जाते हैं।
आज भी कॉल एयरपोर्ट के पास आया तो उसके बाद सुरक्षा एजेंसी के द्वारा पटना एयरपोर्ट को अपने घेरे में ले लिया गया और पटना एयरपोर्ट पर जांच की गई।लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नही मिलने पर एयरपोर्ट प्रसाशन और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
एयरपोर्ट दर्शक ने अपने लिखित बयान में बताया है कि नन असेफिक काल था और उसके बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा की विशेष टीम होती है वह इस पूरे मामले को देखती है।
Apr 12 2023, 19:40