ट्विटर ने ‘बीबीसी” को बताया सरकारी पैसे से चलने वाली मीडिया, मस्क ने पूछा- आखिर बीबीसी का मतलब क्या होता है
#twitter_labels_bbc_government_funded_media
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद सोशल मीडिया साइट आए दिन सुर्खियों में रहता है।कुछ दिन पहले ट्विटर की डिस्प्ले पिक्चर से लोगो बदल दिया गया था।अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) को “सरकार द्वारा वित्त पोषित मीडिया” के रूप में लेबल करके नया विवाद खड़ा कर दिया है।
ट्विटर ने बीबीसी के वेरिफाइड अकाउंट पर गोल्डन टिक के साथ 'गवर्मेंट फंडेड मीडिया' का टैग लगाया है। ट्विटर पर देख सकते हैं कि बीबीसी के अकॉउंट के साथ नीचे में ‘गवर्नमेंट फंडेड मीडिया’ लिखा आ रहा है। बीबीसी के अलावा ट्विटर ने यह ठप्पा पीबीएस, एनपीआर और वॉयस ऑफ अमेरिका पर भी लगाया है।
ट्विटर के इस कारनामे पर बीबीसी ने आपत्ति जताई है।बीबीसी ने सीएनएन को दिए एक बयान में यह भी कहा है कि हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं। बीबीसी स्वतंत्र है और हमेशा से रहा है। हम ब्रिटिश जनता द्वारा लाइसेंस शुल्क के माध्यम से वित्त पोषित हैं। बीबीसी मुख्य रूप से यूके की जनता द्वारा लाइसेंस शुल्क के माध्यम से वित्त पोषित है, जो गैर-बीबीसी चैनल या लाइव सेवाओं को देखने के लिए भी आवश्यक है। यह वाणिज्यिक संचालन से आय का पूरक है।
बता दें कि ट्विटर एकाउंट के 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जिस पर बीबीसी टेलीविजन कार्यक्रम, रेडियो शो, पॉडकास्ट, ब्रेकिंग, न्यूज स्टोरी आदि की अपडेट को शेयर करता है।सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीबीसी न्यूज (वर्ल्ड) और बीबीसी ब्रेकिंग न्यूज सहित बीबीसी के अन्य अकाउंट्स को यह लेबल नहीं दिया गया है। ट्विटर ने बीबीसी को गवर्मेंट फंडेड मीडिया का लेबल देने का कोई कारण नहीं बताया है।













Apr 10 2023, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k