राजद की इफ्तार पार्टी में दूर हुए सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच जारी तल्खी, चिराग ने सीएम का पैर छूकर लिया आशीवार्द
डेस्क : रमजान के पवित्र महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान के बीच जारी तल्खी कम होती नजर आई है। एक कार्यक्रम के दौरान दोनो का आमना-सामना हुआ। सबसे बड़ी बात यह रही कि चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
दरअसल बीते रविवार को रमजान के महीने के मौके पर राजद की ओर से दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। इस दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के सभी नेता के साथ-साथ चिराग पासवान भी शामिल हुए।
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान जब इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे तो युवाओं में तेजस्वी-चिराग को लेकर काफी उत्साह रहा और जमकर नारेबाजी की। तेजस्वी-चिराग जिंदाबाद और भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे के नारे भी लगे। हालांकि, इस नारेबाजी के बीच चिराग पासवान झेंपते हुए नजर आए।
वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हालांकि रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब भी मिलता हूं, पैर छूता हूं। विरोध नीतियों का करता हूं, व्यक्ति विशेष से कोई लेना-देना नहीं है।
कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता एक भ्रम मात्र है। एक मंच पर प्रधानमंत्री पद के इतने दावेदार हैं, तो व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं इतनी हावी हो जाती है कि ऐसे में किसी एक को कोई नेता मान लें, ऐसा नहीं होता।
Apr 10 2023, 16:27