/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz बेगूसराय: आग के कहर से लोगों में कोहराम, घर में अगलगी से जिंदा जलीं चार गाय, सारा सामान जलकर राख Begusarai
बेगूसराय: आग के कहर से लोगों में कोहराम, घर में अगलगी से जिंदा जलीं चार गाय, सारा सामान जलकर राख

बेगूसराय: शहर से लेकर गांव तक आग का कहर देखने को मिल रहा। शनिवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के नागदह मोहल्ले के एक घर में हुई अगलगी में चार गाय जिंदा जल गईं। घर में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया ।

हालांकि आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं चल पाया है। घर के लोग क्षति का आकलन करने में जुटे हैं। 

बताया जाता है कि घर के मालिक पप्पू महतो और मोहन महतो दोनों भाई गेहूं खेत में कटनी के लिए गए थे, तभी मोहल्ले की तरफ से आग का धुआं उठा और लोग शोर करने लगे। घर के लोग भी आग बुझाने के लिए खेत की ओर से दौरे तभी रास्ते में पता चला कि इनके ही घर में आग लगी है। जब तक पहुंचे और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया , तब तक चार गाय जिंदा जल गईं थी। घर में रखा सारा सामान भी जल गया था।

इधर, मौके पर अगलगी की सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है। 

बेगूसराय अंचल से अंचल कर्मी पहुंचकर क्षति का आकलन करने में जुटे हैं । घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है। वहीं दूसरी ओर जिले के छौराही थाना क्षेत्र और बखरी थाना क्षेत्र के बहियारों में भी गेहूं और गन्ने के खेत में अगलगी की घटना घटी है।

 स्थानीय लोग और दमकल आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। बता दें कि बीते हफ्ते जिले के दर्जनभर जगहों पर अगलगी की घटना घटी है। गर्मी के कारण रोज अलग-अलग क्षेत्रों से घटना घट रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

नाबालिक बच्ची का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला, परिजनों का आरोप है की रेप के बाद उसकी हत्या की गई , जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय जिला अंतर्गत बीरपुर में 13 साल की बच्ची का शव घर में संदिग्ध हालत मिला है। शव फंदे से लटका हुआ था। लड़की की मां का आरोप है कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। इसके बाद सुसाइड बताने के लिए शव के फंदे से लटकाया गया है। मामला शुक्रवार शाम का है।

वारदात के वक्त लड़की घर पर अकेली थी। परिवार खेत पर गया था। भाई खाना खाने घर पहुंचा तो बहन का शव लटका देखा। उसने इसकी सूचना परिवार को दी। परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है

घटना के बाद वीरपुर थाना की पुलिस और बेगूसराय सदर डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने डीएसपी से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

परिजन का आरोप है कि बदमाशों ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या की है। सबूत छिपाने के लिए उसकी लाश को फंदे से लटका दिया, ताकि ये आत्महत्या दिखे।

लड़की की मां रोते हुए कहती हैं कि किसी ने बेटी के साथ गलत काम कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है। बेगूसराय सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि परिजन के बयान पर FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगुसराय : बरौनी पुस्तक मेला “शब्द पर्व” का आयोजन 07-16 अप्रैल तक बरौनी रिफ़ाइनरी कल्याण केंद्र में

भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार, बरौनी रिफ़ाइनरी कार्यालय के कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), बरौनी के अधक्षीय कार्यालय होने के नाते नराकस, बरौनी के सदस्य कार्यालयों में भी हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को सुनिश्चित करने, कार्यान्वयन को सुगम बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने, नगर स्थित सरकारी कार्यालयों में वार्षिक कार्यक्रम के सुचारु कार्यान्वयन और राजभाषा कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उत्तरदायी है।

राजभाषा कार्यान्वयन को बढ़ावा देने में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ पुस्तकों का भी अहम योगदान रहता है। इस आलोक में बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में 07 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 के दौरान पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस पुस्तक मेला से बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप के निवासी, नराकस, बरौनी के सदस्य कार्यालय और बेगूसराय निवासी भी लाभान्वित होंगे

इस पुस्तक मेले में कई प्रसिद्ध प्रकाशनों ने भाग लिया है जिसमें, राज कमल प्रकाशन, सस्ता साहित्य, सेतु प्रकाशन, साहित्य दर्पण इत्यादि शामिल हैं। मेले में कई दुर्लभ हिन्दी साहित्य की पुस्तकें उपलब्ध हैं जो बच्चे ही नहीं बल्कि व्यसकों को भी आकर्षक लगेंगे। यह पुस्तक मेला सभी के लिए सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।

07 अप्रैल 2023 को श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने इस दस दिवसीय पुस्तक मेला “शब्द पर्व” का उद्घाटन कर सभी पुस्तक प्रेमियों को समर्पित किया। इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), श्री आर के सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री पी के नाथ, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री संजीव कुमार, एजीएस, बीटीएमयू, श्री भोगेन्द्र कमल, सचिव, कल्याण केंद्र, श्री पीयूष कुमार राय, सीईसी, आईओओए, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण, तथा टाउनशिप की महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री वागीश आनंद ने किया। मेले में बच्चों के लिए एक विशेष सेलफ़ी पॉइंट भी बनाया गया है।

पुस्तक मेले के दौरान हर दिन संध्या के समय एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा जिसमें कवि गोष्ठी, पुस्तक पर परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिन्दी पोस्टर कार्यशाला एवं प्रदर्शनी तथा बच्चों के लिए कविता पाठ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

देर रात चौकीदार का मुशहरू यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव खोदावंदपुर, थाना में पदस्थापित अधिकारी, जवान और साथी चौकीदारों ने दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय : प्रशिक्षण के दौरान बोधगया में मृत चौकीदार मुशहरू यादव का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से देर रात तकरीबन नौ बजे खोदावंदपुर थाना परिसर पहुंचा, जहां थाना में पदस्थापित अधिकारी, जवान और साथी चौकीदारों ने उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।

अंतिम विदाई देने वालों में थानाध्यक्ष सुदिन राम, अपर थानाध्यक्ष मो. अयूब अली, प्रशिक्षु एसएई सुबोध कुमार, थाना प्रबंधक रामजी प्रसाद, चौकीदार कि चन्द्रशेखर पासवान, श्रीराम पासवान, गंगो महतो, सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो, पत्रकार अरुण मिश्रा, राजेश कुमार,आदि प्रमुख है।

थाना में सलामी देने के बाद उनके पैतृक आवास बरियारपुर पश्चमी ले जाया गया। शव वहां पहुंचते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सिमरिया गंगा तट पर किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र मनोज कुमार ने दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में जदयू करेगा अनुमंडलस्तरीय पर भीम चौपाल का आयोजन, विधानसभा उपाध्यक्ष होंगे शामिल

बेगूसराय : जिले के पांचों अनुमंडल में अनुमंडलस्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा भीम संवाद का आयोजन किया जाएगा। जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने बताया कि जदयू द्वारा आयोजित भीम संवाद को संबोधित करने बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री सुनील कुमार, विधायक रत्नेश सदा, पूर्व सांसद कैलाश बैठा ,पूर्व विधान पार्षद राजेश राम ,प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी सहित प्रदेश के नेता आएंगे

भीम संवाद का आयोजन 7 अप्रैल को 11 बजे दिन में तेघड़ा अनुमंडल के मध्य विद्यालय महेशपुर में, 08 को 11 बजे दिन में बखरी अनुमंडल के सोनमा दुर्गा स्थान के प्रांगण में, इसी दिन 8 एवं 2 बजे दिन में मंझौल अनुमंडल में सुनैना कोल्ड स्टोरेज खोदाबन्दपुर में, 09 अप्रैल को 11 बजे दिन में बेगूसराय अनुमंडल के बगडोव हाईस्कूल के मैदान में और बलिया अनुमंडल के राज दरबार विवाह भवन में आयोजित होगा।

इस भीम संवाद कार्यक्रम की सफलता के लिये बेगूसराय के पाँच अनुमंडल में पांच अनुमंडल प्रभारी बनाये गए हैं। तेघड़ा अनुमंडल प्रभारी अरविन्द पासवान ,बखरी अनुमंडल प्रभारी उपेंद्र पासवान ,मंझौल अनुमंडल प्रभारी महेंद्र दास ,बेगूसराय अनुमंडल प्रभारी अनिल कुमार राम ,बलिया अनुमंडल प्रभारी बिनोद मल्लिक को बनाया गया है। 

प्रदेश सचिव एशतामूलहक अंसारी, अरुण महतो आदि ने बताया कि भीम संवाद के सफल आयोजन को लेकर जिला जदयू की ओर से तमाम तैयारिया की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बुलेट मोटरसाईकिल लूटकांड मामले मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे के अंदर ही लूटकांड का किया खुलासा, अपराधी गिरफ्तार

 

घटना मे संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को लूटे गये मोटरसाईकिल 5 हजार रूपया, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटसाईकिल एवं लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया हैं 

बताते चले की बीती रात्री समस्तीपुर जिला के हसनपुर निवासी शिवानंद सिंह के पुत्र अनमोल कुमार अपने दोस्त के साथ ननिहाल छौड़ाही से भोज खाकर अपने बुलेट मोटरसाईकिल से अपने घर हसनपुर जा रहें थे

  इसी क्रम में गढ़पुरा थानान्तर्गत मुसेपुर तेगराहा गाँव जो हसनपुर समस्तीपुर का बोर्डर के निकट पक्की सड़क पुल के पास पीछे से दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अपराधकर्मियों के द्वारा मोटर साईकिल को ओभरटेक करके रोकवाया तथा हथियार के बल पर मारपीट करते हुए अनमोल कुमार के पॉकेट से पांच हजार रूपया, एक Oppo कम्पनी का मोबाईल एवं काला रंग का बुलेट मोटरसाईकिल को छीन लिया गया। उसी समय गाँव के कुछ लोग भोज खा कर लौट रहे थे जिसे देख कर अपराधी भागने लगे वही इस घटना की सूचना गढ़पुरा थाना को दिया गया। 

प्राप्त सूचना पर गश्ती दल के द्वारा अविलंब घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच की गई तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लूटा गया 05 हजार रूपया, वादी का मोबाईल एवं एक अन्य मोबाईल बरामद किया गया तथा अपराधकर्मी का मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों को थाना पर लाकर गहन पूछताछ किया गया तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं. इस घटना में स्वीकार किया तथा एक अन्य अपराधकर्मी के बारे में बताया गया जिसके निशानदेही पर पुल के पास से घटना में प्रयुक्त लोडेड देशी कट्टा को बरामद किया गया.

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के ज्वेलरी शॉप में डीआरआई टीम छापेमारी, 10 किलो से अधिक सोने का आभूषण हुआ बरामद

बेगूसराय : जिले में आज पटना के डीआरआई की टीम ने एक स्वर्ण आभूषण दुकान में छापेमारी की जहां से डीआरआई की टीम को 10 किलो से अधिक सोने के आभूषण बरामद करने में सफलता मिली। 

उक्त प्रतिष्ठान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज में स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स के नाम से अवस्थित है । हालांकि अभी डीआरआई की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार किया है । फिलहाल टीम के द्वारा प्रतिष्ठान के आधे दर्जन से अधिक कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उक्त प्रतिष्ठान के संचालक पवन सोनी बताए जा रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार आरोप लगाया जा रहा है कि पूर्व में कोलकाता एयरपोर्ट पर डीआरआई के द्वारा जब छापेमारी की गई थी तो वहां से भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण को बरामद किया गया था जिसके बाद कोलकाता में ही मुकदमा दर्ज कराया गया था। 

विभाग के द्वारा जब जांच पड़ताल की गई तो विदेशी स्वर्ण कारोबारियों से संपर्क के तार स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स बेगुसराय से जुड़ते चले गए। तब आज नगर थाना के सहयोग से डीआरआई की टीम ने उप प्रतिष्ठान में छापेमारी की है एवं दुकान से बरामद कागजात एवं आभूषण की जांच कर रही है। 

अब पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इतनी भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण का राज क्या है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिजली के शॉटसर्किट से लगी आग, दस कट्ठा में लगे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

छपार : जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही नारा गांव में बिजली के शार्टसर्किट से खेतों में तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना आज बुधवार की दोपहर की है। 

आग लगने के बाद पछिया हवा के कारण आग ने रौद्र रूप ले लिया। लपटें काफी तेजी से बढ़ने लगी। आगलगी की घटना से गांव में हाहाकार मच गया। पूरे गांव के लोग आग बुझाने के लिए लोटा बाल्टी लेकर टूट पड़े तथा आग को बुझाया। 

हालांकि जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक ढोरलाही गांव के बिजय राम के खेतो में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। 

इस घटना में पीड़ित विजय राम काफी गरीब असहाय है, मजदूरी करके बचे पैसे को खेतों में लगाया था, आग ने वर्षो का निवाला खत्म कर दिया।

छपरा से रंजीत कुमार

अमृत भारत योजना के तहत 25 करोड़ रुपए की लागत से लखमीनियां स्टेशन का होगा कायाकल्प

बेगूसराय : अमृत भारत योजना के तहत लखमीनियां रेलवे स्टेशन को 25 करोड़ की लागत से कायाकल्प होने की मंजूरी दे दी गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का प्रयास अब सरजमीं पर दिखने लगा है। रेल विभाग द्वारा टेंडर भी जारी कर दी गई है। 

बताया जाता है कि लगभग 25 करोड़ की लागत से लखमीनियां एवं 14. 30 करोड़ की लागत से साहेबपुर कमाल स्टेशन का जीर्णोद्धार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने की मंजूरी दी जा चुकी है। स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

लखमीनियां रेलवे स्टेशन पर आने वाले दिनों में 3.69 करोड़ की लागत से दो स्वचालित लिफ्ट लगभग 7 करोड़ की लागत से 6 मीटर चौड़ी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण वहीं प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 को ऊंचा करने के लिए भी 7 करोड़ की राशि की मंजूरी दी गई है। जबकि पीपी सोल्टर सतहीकरण एवं सड़क व एप्रोच पथ के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के लिए 7. 30 करोड़ की राशि दी गई है। जबकि स्वचालित लिफ्ट एवं फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य विकास के कार्यों के लिए साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन को 14.30 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है।

विदित हो कि वर्ष 2021 में छठ पर्व के दौरान राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा अपने पैतृक गांव बलिया प्रखंड के मनसेरपुर पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों के द्वारा उपेक्षित रेलवे स्टेशन लखमीनियां एवं साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन के संबंध में बताया गया था। 

इस कार्य के लिए राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि शंभू सिंह, भाजपा नेता राम कल्याण सिंह, बलराम सिंह, राकेश रौशन उर्फ मुन्ना, राजेश अंबस्ट, रंजन चौधरी, सुनील चौधरी, डॉ इंदु मिश्रा, जनार्दन पटेल, ललन सिंह, अशोक यादव, अनंत पोद्दार, बटोरन रस्तोगी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश यादव, मिलन चौधरी, नितेश कुमार सिंह, कुमार गौरव सिंह, सोनू चौधरी, श्यामसुंदर कुमार, राहुल शर्मा, अमर कुमार रस्तोगी, सोनू रस्तोगी, कुंदन रस्तोगी, दिनेश सहनी, जितेंद्र पासवान, जितेंद्र साह, रणवीर सिंह, गणेश अंबस्ट, चंद्रभूषण पोद्दार, अर्जुन यादव आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का आभार जताया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में गेहूं के खेत मिले युवक के शव की हुई पहचान, दोस्त ने इस वजह से किया था कत्ल

बेगूसराय : खेत में मिले लावारिस शव की पहचान हो गई है। लड़के के भाई ने सोशल मीडियो के जरिए उसकी पहचान की। 

कहा कि उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। दोनों शराब का अवैध रूप से कारोबार कर रहे थे। युवक का दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध भी था। पैसे और लड़की के कारण हुए विवाद ने दोस्त ने हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया।

बता दें मंगलवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु पुस्तकालय के पास गेहूं खेत से युवक का शव बरामद हुआ था। युवक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के लावा गांव सोनापुर निवासी नरेश साव के पुत्र राजीव कुमार ( 20 ) के रूप में पहचान हुई है। मृतक के दोस्त राजा को मुफस्सिल थाना की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो देख परिजनों को चला पता

डेड बॉडी के खेत से बरामद होने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त किए हैं। मृतक युवक का एक खेत में शव पाया गया था । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली में मौजूद मृतक के भाई ने अपने घर पर फोन कर बताया कि भाई की खेत में डेड बॉडी मिली है। इसके बाद परिजन बेगूसराय पहुंचे । आज सुबह शव की शिनाख्त की गई है। 

फिलहाल मुफस्सिल थाने पर परिजन पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।

शराब के कारोबार और अवैध संबंध में हत्या की बात आ रही सामने

बताया जा रहा है कि मृतक राजीव कुमार अपने एक दोस्त राजा कुमार के साथ अवैध तरीके से शराब कारोबार से जुड़ा था । कुछ दिनों पहले राजीव और राजा में झगड़ा हो गया था। मृतक के भाई और ग्रामीणों के मुताबिक राजा की पत्नी के साथ राजीव का अफेयर चल रहा था । यह बात जब राजा को पता चली थी तो दोनों में झगड़ा हो गया था। इधर एक महीना पहले फिर दोनों में दोस्ती हुई थी। इसके बाद मृतक से राजा की पत्नी ने ₹80000 भी लिए थे । राजा सोमवार की शाम अपने घर से निकला था। जिसके बाद परिजनों को उसके डेड बॉडी मिलने की खबर मंगलवार की दोपहर बात पता चली थी । फिलहाल मुफस्सिल थाना की पुलिस राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। 

बताया जा रहा है कि राजा 2 दिनों से परिजनों के साथ ही था। ताकि किसी को शक ना हो।

युवक के शव का 3 सदस्यीय मेडिकल टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर की हत्या की गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट