ट्विटर का बड़ा एक्शन, न्यूयॉर्क टाइम्स के अकाउंट से ‘ब्लू टिक'' हटाया, मस्क ने कहा-उनका प्रोपेगैंडा दिलचस्प नहीं
#new_york_times_loses_twitter_varified_gold_tick
![]()
एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ट्विटर ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की मुख्य प्रोफाइल से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिया है। ऐसा ब्लू टिक के लिए पेमेंट नहीं करने पर किया गया गया है। ट्विटर का यह कदम ऐसे समय आया है, जब एलन मस्क ने रविवार को ही न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना की थी और इसकी रिपोर्टिंग को प्रोपेगैंडा करार दिया था।
ट्विटर के मालिक मस्क ने ‘ब्लू टिक’ प्राप्त उपयोगकर्ताओं के लिए यह सेवा बरकरार रखने के लिए भुगतान के वास्ते शनिवार की समय सीमा निर्धारित की थी। इसके तहत, सेवा के लिए भुगतान नहीं करने की सूरत में ‘ब्लू टिक’ हटा दिया जाएगा। मस्क के एलान के मुताबिक एक अप्रैल से वेरिफाई अकाउंट से तय राशि ली जानी शुरू हो गई है। मस्क की इस योजना के तहत न्यूयॉर्क टाइम्स का ब्लू टिक हटा दिया गया है और उसे वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट वाला गोल्ड टिक दिया गया था।
अब जब न्यूयॉर्क टाइम्स का गोल्ड टिक भी हटा दिया गया है तो उसे गोल्ड टिक वापस लेने के लिए 1000 डॉलर मासिक का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य संबद्ध अकाउंट्स के लिए भी 50-50 डॉलर प्रतिमाह भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, इसको लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि वह वेरिफाइड व्यावसायिक खाते के लिए भुगतान नहीं करेगा। वह सिर्फ उन पत्रकारों के लिए ब्लू टिक की सदस्यता लेगा जो अपनी रिपोर्टिंग जरूरतों के लिए इसे आवश्यक पाते हैं।
बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ‘ब्लू टिक’ के लिए नया नियम बनाया था। इसके तहत यूजर्स को इसे बनाए रखने के लिए 1 अप्रैल तक पेमेंट करनी है। इसके तहत, सेवा के लिए भुगतान नहीं करने की सूरत में ‘ब्लू टिक’ हटा दिया जाएगा। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने 30 मार्च को कहा था कि वह अपने संस्थागत खातों के सत्यापन के लिए ट्विटर को भुगतान नहीं करेगा।
बता दें कि एलन मस्क ने बीते साल ट्विटर का अधिग्रहण किया था और उसके बाद उन्होंने ट्विटर के वेरिफाई अकाउंट के लिए ब्लूटिक देने के लिए चार्ज वसूलने का एलान किया था।
Apr 03 2023, 13:08