/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz बेगूसराय: डीएम ने कहा, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग व जिम्मेदार बनाएं Begusarai
बेगूसराय: डीएम ने कहा, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग व जिम्मेदार बनाएं


बेगूसराय: आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बेहतर काम करने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं बच्चों को सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं चादर से सम्मानित किया है। 

इस दौरान डीएम ने एससीईआरटी द्वारा चयनित बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल को प्रथम, मध्य विद्यालय मटिहानी को दूसरे एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोलिया, खोदावंदपुर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। 

डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति आम लोगों को सजग एवं जिम्मेदारी का एहसास कराने को लेकर सरकार द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के 905 विद्यालयों का चयन इस अभियान के तहत किया गया था जिसमें 24 विद्यालय के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है।

साथ ही तीन विद्यालयों ने तो प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल कर अन्य विद्यालयों के लिए एक नजीर पेश किया है।

 इसके साथ डीएम ने ही‌ मध्य विद्यालय बीहट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमदपुर, बखरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुशील नगर बेगूसराय, ओमर बालिका उच्च विद्यालय विष्णुपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहदौली, भगवानपुर, मध्य विद्यालय गढ़पुरा एवं मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक एवं बच्चों को भी सम्मानित किया गया है।

इसके अलावा सम्मान समारोह में डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा कुल 24 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं बच्चों को सम्मानित किया गया है।

जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजीलपुर वीरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसौनी, मध्य विद्यालय चेरिया बरियारपुर, मध्य विद्यालय पहसारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरमौली, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर, तेघड़ा आदि स्कूल भी शामिल हैं। 

मालूम हो कि आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों से 2-2 शिक्षक -शिक्षिका स्वास्थ आरोग्य राजदूत के रुप में चयनित किया गया हैं। उसी प्रकार प्रत्येक वर्ग से 1-1 बालक- बालिका आरोग्य संदेश वाहक के रूप में चयनित किया गया है।

सभी चयनित विद्यालय में प्रत्येक बुधवार को स्कूल स्वास्थ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। 

चयनित सभी विद्यालयों में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन एससीईआरटी के क्यूआर कोड द्वारा बेवसाइट पर अपलोड किया जाता है। इसके उपरांत एससीईआरटी द्वारा ग्रेडिंग के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के अलावे अन्य स्कूलों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। 

मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय: ट्रेन संख्या 09525 ओखा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की हुई घोषणा


बेगूसराय रास्ते ट्रेन संख्या 09525 ओखा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा रेलवे के द्वारा की गई है।

 इसकी बुकिंग 1 अप्रैल यानी आज से पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। पर कतिपय कारणों से इस ट्रेन का अप्रैल महीने में सारा ट्रिप्स रद्द कर दिया गया है ।

दरअसल बनारस में रिमॉडलिंग कार्य के चलते ओखा - नाहरलगुन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की अप्रैल महीने की ट्रिप्स रद्द हुई है। रेलवे के अनुसार अब ट्रेन संख्या 09525 ओखा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन 2 मई से लेकर 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 22.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। 

इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल 6 मई से लेकर एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी।

द्वारकापुरी जाना बेगूसराय वासियों के लिए होगा आसान

गुजरात के धार्मिक धाम द्वारकापुरी से बेगूसराय,नाहरलागुन(अरुणाचल प्रदेश) के लिए स्पेशल ट्रेन 09525/26 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर के साथ चलेगी,इस ट्रेन में आमजनों की सुविधा के लिए 15 स्लीपर कोच तो एसी 03 के 02 कोच तो एसी 02 टियर के 01 कोच की सुविधा दी गई है। 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन का बुकिंग आज सुबह 08 बजे शुरू होगा ।

यह ट्रेन बेगूसराय स्टेशन होते हुए बरौनी, हाजीपुर,छपरा,बलिया,गाजीपुर, वाराणसी,प्रयागराज,गोविंदपुरी (कानपुर) इटावा,ग्वालियर,गुना उज्जैन,रतलाम,(छायापुरी)बड़ौदा, आनन्द,अहमदाबाद,राजकोट जामनगर,द्वारकाधाम होकर ओखा जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में स्नान करने गए दो भाई लापता, छोटे भाई ने हल्ला कर लोगों को दी जानकारी, स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन जारी

बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए दोस्तों संग गए तीन भाई में से दो भाई गहरे पानी में डूब गए। दोनों की खोजबीन की जा रही है। घटना मंझौल ओपी क्षेत्र के बोधि बांध के समीप बूढ़ी गंडक नदी घाट पर शनिवार की दोपहर घटी है। 

वही डूबे हुए दोनों किशोर के छोटे भाई ने हल्ला कर आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दिया । जिसके बाद मौके पर स्थानीय गोताखोरों के द्वारा दोनों किशोर की तलाश की जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर जमा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोस्तों के संग तीनो भाई सुबह के वक्त स्नान करने के लिए बूढ़ी गंडक नदी गए थे। जहां स्नान के क्रम में एक भाई डूबने लगा तो दूसरे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की। इसी क्रम में दोनों ही गहरे पानी में डूब गए हैं। 

दोनों डूबे हुए किशोर की पहचान मंझौल निवासी मिथलेश साह के पुत्र भोला कुमार (17), राजीव कुमार (14) के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी और पुलिस को भी दी गई है। 

फिलहाल स्थानीय नाविक और गोताखोरों के द्वारा दोनों किशोर की तलाश की जा रही है। इधर दोनों भाई के डूबने की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। 

फिलहाल दोनों किशोर की तलाश नदी में नाविक और गोताखोरों के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर मंझौल पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के 4 छात्र मैट्रिक के टॉप-10 में शामिल, 3 छात्र बेगूसराय के स्कूल से तो एक छात्र ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय से की पढ़ाई


बेगूसराय: बिहार 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में बेगूसराय के चार छात्रों ने बिहार भर में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। जिसमें से बीपी हाई स्कूल के दो छात्र, दुर्गा हाई स्कूल के एक छात्र और जमुई के सिमुतल्ला विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र जो बेगूसराय के रहने वाले वो शामिल हैं। इसमें से तीन छात्र ग्रामीण परिवेश तो एक छात्र शहर के रहने वाले हैं।

बीपी हाई स्कूल के छात्र सुकेश कुमार और दुर्गा हाई स्कूल के छात्र 481 अंक लाकर संयुक्त रूप से पांचवा टॉपर बने। जबकि बीपी स्कूल के ही छात्र राजा बाबू 476 अंक लाकर दशवा टॉपर वन हैं। सिमुतुल्ला विद्यालय में पढ़ने वाले शुभम ने 483 अंक लाकर राज्य भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि कई सालों के बाद बेगूसराय के कई छात्रों ने टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाई है।

प्रशासनिक सेवा में जाना है लक्ष्य

बीपी हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सुकेश के पिता रणविजय कुमार सरकारी शिक्षक हैं। इनका घर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के छोटी केवाल गांव में है। 5 वां रैंक आने पर घर सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सुकेश ने बताया कि सेल्फ स्टडी के कारण यह मुकाम हासिल हुआ है। आगे प्रशासनिक सेवा में जाना है इनका लक्ष्य। वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई साइंस विषय लेकर करना चाहते हैं।

किसान का पुत्र हैं पांचवें टॉपर नानीगाव में रहकर की पढ़ाई , यूपीएससी करना चाहता है

चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कोरजाना निवासी किसान दिनेश सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार अपने नानीगाव मे रहकर पढ़ाई की। दुर्गा हाई स्कूल मेघौल में उनकी पढ़ाई हुई। उनकी मां कुमकुम देवी अशाबहु है। वह बड़ा होकर यूपीएससी कम्पीट करना चाहता है।

एसकमाल प्रखंड के डीहा निवासी किसान पीयूष कुमार के पुत्र शुभम कुमार ने राज्य भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। शुभम सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई का छात्र है। वह बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है। वह मेडिकल की तैयारी करने कोटा जा रहे हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय माता और पिता को दे रहे हैं। सिमुत्तुला के गुरुजनों को भी श्रेय दे रहे हैं। टॉपर सूची जारी करने से पहले उनका पटना में 2 दिन इंटरव्यू लिया गया जहां सिलेबस से क्वेश्चन पूछा गया और इंटरव्यू में लिखवाया गया ।

वह आज शाम पटना से कोटा की ट्रेन पकड़ेंगे बेगूसराय स्टेशन पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि दिसंबर में ही उन्होंने एलएन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जहां वह मेडिकल की तैयारी करने के लिए अब जा रहे हैं उनको पढ़ाई के अलावा क्रिकेट में मन लगता है उनके फेवरेट क्रिकेटर शिखर धवन हैं। सिमुतलला आवासीय विद्यालय में 2018 में चयन हुआ था ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बरियारपुर पश्चिमी गांव के पास घर में घुसा कार, मकान ध्वस्त, बाल-बाल बचे लोग

बेगूसराय : जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप बूढी गंडक बांध से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटते हुए बांध के नीचे स्थानीय मो. सैयूम के घर पर गिर गया। इस हादसे में सैयूम का घर एवं उसमें रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि घर के लोग बाल-बाल बच गए। घर से भाग कर लोगों ने अपनी जान बचाई। 

इस हादसे में कार चालक एवं उसमें सवार एक और युवक चोटिल हो गया व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा के बाद दर्जनों लोग वहां जमा हो गए जिन लोगों ने कार में सवार चालक और उनके सह यात्री को कार से बाहर निकाला।

घाय़ल चालक की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के उप मुखिया मुसहरी निवासी कामेश्वर महतो के पुत्र सौरभ कुमार एवं उसके पड़ोसी रंजीत महतो के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। कार सवार दोनों युवक के मुंह से शराब का बदबू आ रहा था। 

सूचना पाकर पहुंचे खोदावंदपुर पुलिस कार सवार दोनों युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया। मेडिकल जांच में सौरभ एवं अमरजीत के शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

इस मामले में मो. अयूब का भतीजा मो. शहबाज़ के लिखित आवेदन पर चालक के विरुद्ध शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों युवक को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सुदिन राम ने किया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

गढ़पुरा बाजार में नहीं है चापाकल, पानी के लिए भटकते रहते हैं लोग


बेगूसराय : गर्मी शुरू हो गई है, किंतु गढ़पुरा बाजार में एक भी चापाकल नहीं है। चापाकल के अभाव में खरीददारी, बैंक सहित अन्य काम से बाजार आने वाले लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। प्यास लगते ही लोगों को पानी के लिए जहां - तहां भटकना पड़ता है। यह स्थिति एक-दो दिनों से नहीं बल्कि बहुत दिनों से बनी है। फिर भी किसी भी स्तर से बाजार मे एक भी चापाकल नहीं गाड़ा गया। 

वैसे गढ़पुरा चौक पर महंत सुखराम दास हाई स्कूल के गेट समीप इसी विद्यालय के परिसर में वित्तीय वर्ष 2005 -06 में 77 लाख 22 हजार रुपए से बना जलमीनार है। इससे कुछ दूर हटकर मध्य विद्यालय गढ़पुरा के समीप सार्वजनिक रूप से एक चापाकल है, जो लोगों को राहत पहुंचाती है।

पंचो सिंह पोखर निकट मछली बाजार समीप भी एक चापाकल है। यहां से लेकर बाजार सहित गढ़पुरा पीएचसी तक करीब 2 किलोमीटर में एक भी चापाकल नहीं है। चापाकल के अभाव मे बाजार आने वाले महिला, पुरुष व छोटे बच्चों के अलावा राहगीरों को भी पानी के लिए तरसना पड़ता है। 

गढ़पुरा निवासी सुशील सिंघानिया, विमलेश झा आदि ने बताया कि बाजार में चापाकल नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती है। पानी के लिए जहां-तहां भटकना पड़ता है। किंतु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने पीएचईडी विभाग से बाजार में चापाकल गाड़े जाने की मांग की है। ताकि गर्मी में लोगों को राहत मिल सके।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

हैवानियत की हद : बेटी को एक साल से बना रहा था हवश का शिकार, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार


बेगूसराय : जिले से एक हैवानियत की सारी हदों को पार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक हवश के नशे में एक पिता अपनी ही सौतेली बेटी के साथ पिछले एक साल से पीड़िता को परेशान कर रहा था। इस दौरान उसने कई बार उसके साथ रेप किया, लेकिन नाबालिग डर के मारे किसी को बताती नहीं थी। घटना तेघड़ा नगर परिषद के एक वार्ड की है। 

वहीं पीड़िता के शोर शराबे पर ग्रामीण जुटे और पिता को पकड़ कर तेघड़ा थाने को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

नानी गांव में रहती थी पीड़िता

पीड़िता अपने नानी गांव में रहती थी। इस घटना के वक्त पीड़ित लड़की के मां और नानी खेत में मजदूरी करने गई थी। घर में अकेला पाकर कुकर्मी पिता ने घटना को अंजाम दिया । घटना की जानकारी मिलने पर मां दियारा से घर आई ।

पिछले एक साल से परेशान कर रहा था आरोपी

बताया जा रहा है आरोपी की पीड़िता की माँ के साथ यह चौथी शादी हुई। इससे पहले उसे तीन शादी से कोई संतान नहीं हुआ था। दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी। पीड़िता की मां की यह तीसरी शादी थी। पहले पति से उसे एक लड़की और एक लड़का था। आरोपी से शादी के बाद एक लड़का हुआ है। पीड़िता ने ऑफ कैमरा बताया कि विगत एक साल से सौतेला पिता परेशान कर रहा था और कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। डर के कारण वह किसी को नहीं बता रही थी।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की को बयान के लिए बेगूसराय न्यायालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। इधर महिला थाना की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बाइक की ठोकर से घायल हुए सीपीआई नेता, इलाज के लिए परिजन ले गए बेगूसराय


बेगूसराय : सीपीआई नेता व दुनही पंचायत के वार्ड दो निवासी नवल किशोर सिंह बुधवार को बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है। 

बताया गया है कि बाइक चालक व बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई है। वहीं सीपीआई नेता का पैर फ्रैक्चर हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वे गढ़पुरा जाने के लिए घर से पैदल ही रक्सी चौक पर आ रहे थे। रक्सी चौक से पहले दास मोहल्ला समीप पीछे से आ रही बाइक जोर से ठोकर मार दिया। जिसमें उनका दोनों पैर टूट गया। 

स्थानीय लोग तुरंत इसकी सूचना परिवार वालों को दी तथा इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

लीची बगान और बांसवाड़ी में छुपाकर रखा था शराब, पुलिस ने खोज निकाला


बेगूसराय : जिले की खोदावंदपुर पुलिस के द्वारा फ़फौत गांव में छापेमरी कर 80 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फ़फौत गांव निवासी तारकेश्वर महतो के पुत्र प्रमोद कुमार अपने ग्रामीण पवन महतो के साथ मिलकर विदेशी शराब का अवैध कारोबार करते है।

मामले की सत्यापन के लिए तत्क्षण प्रशिक्षु एसएई सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर खोजबीन की। जांच के दौरान पवन महतो घर के पीछे बांसबारी से एक बैग में तथा लीची बगान से एक बोरी में छिपकर रखा गया शराब बरामद किया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

रामनवमी को लेकर पुलिस ने वीरपुर में किया फ्लैग मार्च, दिए निर्देश


बेगूसराय : आगामी रामनवमी व दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर सोमवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर रजनीश कुमार के नेतृत्व में सदर अनुमंडल के कई थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलते हुए वीरपुर बाजार, मुजफरा, सिकरहुला, सहुरी, मैदाबभनगामा, बखतपुर समेत अन्य गांवों का भ्रमण कर बरौनी के तरफ निकल गयी। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व सद्भाव के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की। 

इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने कहा कि रामनवमी व दुर्गापूजा में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने कहा कि उक्त त्योहार के दौरान अफवाहों से बचें और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। 

माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती, फुलवरिया थानाध्यक्ष नवीन कुमार, नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष अमितकांत, सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार, गढ़हरा ओपी अध्यक्ष प्रतोष कुमार आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट