बारिश से किसानों की खेतों में बर्बाद हो रही फसल
सरोजनीनगर /लखनऊ। शुक्रवार को एक बार सुबह होते ही फिर घनघोर काले बादल छा गए और बारिश होने लगी। चमक धमक के साथ हुई बारिश ने किसानों के खेतों में खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा दिया जिसको लेकर ग्रामीण किसान चिंता में डूब गए।
आधी रात के बाद मौसम खराब होने लगा था। रात लगभग दो बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई उसके बाद फिर बूंदे बंद हो गई। बारिश नहीं हुई लेकिन शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे एकदम से घनघोर बादल छा गए दिन में अंधेरा हो गया और तेज से आसमानी बिजली कड़कने लगी।आसमानी बिजली कड़कने के साथ तेज हवा चली और बारिश होने लगी। बारिश होने के साथ ही ग्रामीण किसानों के दिलों में दर्द बढ़ गया क्योंकि खेतों में किसानों ने गेहूं की फसल की कटाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
जिन किसानों ने गेहूं की कटाई की थी गेहूं की फसल अभी खेत में ही पड़ी हुई है जो बारिश होने से सड जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जो फसल खेतों में खड़ी है उसको अधिक नुकसान नहीं होगा लेकिन जिस तरीके से मौसम विभाग ने चेतावनी दी है दो अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा बारिश के साथ ओले भी पढ़ सकते हैं इसको लेकर किसानों के अंदर बुरी तरीके से चिंता बनी हुई है।
शुक्रवार की सुबह बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी , वही शुक्रवार की शाम होते-हते लगभग 5:30 बजे एक बार फिर मौसम खराब हुआ और बूंदाबांदी होने लगी शाम 5:30 बजे शुरू हुई हल्की हल्की बारिश तेज बारिश में तब्दील हो गई और लगभग आधे घंटे तक बारिश होने से किसानों की फसलों को करारा झटका लग गया।
बादल पूरी तरीके से काली घटा में छा गए। अगर इसी तरीके से मौसम खराब होता रह और बारिश होती रही तो किसानों के घर सरसों चना मटर गेहूं सहित अन्य फसलें सही तरीके से घरों के अंदर पहुंच पाना नामुमकिन सा ही लग रहा है।
Apr 01 2023, 08:36