रामनवमी के मौके पर राजधानी पटना के महावीर मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, ड्रोन से बरसाएगे फूल, नैवेद्यम बिक्री का टूटा रिकॉर्ड
डेस्क : चैत्र शुक्ल नवमी (रामनवमी) के मौके पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर समेत शहर के हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हनुमान लला और भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए बुधवार शाम छह बजे से लोग कतारबद्ध होने लगे थे। गुरुवार तड़के 2 बजे महावीर मंदिर का पट खुला तो श्रीराम और जय हनुमान के उद्घोष से इलाका गूंज उठा।
रात ढलने के साथ ही मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती गई। महावीर मंदिर में प्रवेश के लिए रात 11 बजे तक वीर कुंवर सिंह पार्क गेट तक श्रद्धालु इंतजार करते दिखे। रात दो बजे तक रामभक्तों की कतार आर ब्लॉक चौराहा होते हुए महालेखाकार कार्यालय तक पहुंच गई थी। सुबह साढ़े सात-आठ बजे तक भक्तों की कतार बीजेपी कार्यालय से आगे आयकर गोलंबर तक पहुंच गई थी। सुबह 11.30 बजे तक भक्तों की कतार आर ब्लॉक चौराहा तक रहा। दोपहर तीन बजे के बाद कतार घटकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक पहुंची।
मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम हुए प्रकट
सुबह 10 बजे महावीर मंदिर के मुख्य ध्वज स्थल पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने ध्वज पूजा की। महावीर मंदिर की पत्रिका धर्मायण के संपादक पंडित भवनाथ झा ने विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न करायी। दोपहर 12 बजे महावीर मंदिर परिसर में रामलला के चित्रपट का आचार्य किशोर कुणाल के हाथों अनावरण हुआ। इसके जरिए श्रीराम प्राकट्य की झांकी प्रस्तुत की गई। इसके पहले महावीर मंदिर में तीनों ध्वज स्थलों पर पुराने ध्वज उतारे गये और नये ध्वज से ध्वजारोहण किया गया।
ड्रोन से बरसाए गए फूल
सुबह 10 बजे से रामलला के प्राकट्य के बाद तक तीन ड्रोन से गेंदा और गुलाब के फूलों की बारिश का नजारा भक्तों को देखने को मिला। मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष लगभग 50 किलो फूलों की बारिश मंदिर परिसर में की गई। भगवान श्रीराम के प्राकट्य पूजा के मौके पर पुष्पवर्षा के बीच भक्तों ने भए प्रकट कृपाला दीनदयाला ...की स्तुति की। गर्भगृह के सम्मुख आरती के साथ ही पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिरों दिनभर आस्था उमड़ती रही।
नैवेद्यम बिक्री का टूटा रिकॉर्ड
हनुमान मंदिर प्रबंधन ने दावा किया है कि इस बार महावीर मंदिर में चार लाख श्रद्धालुओं और 21 हजार 200 किलो नैवेद्यम बिक्री का रिकॉर्ड भी टूट गया है। तीखी गर्मी के बीच बच्चे-वृद्ध-युवा व दिव्यांग तक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए कतार में लगे जयकारे लगाते दिखे। हालांकि मंदिर में 20 से 50 वर्ष उम्र के लोगों की संख्या सबसे अधिक रही। तड़के जागरण आरती के बाद सवा दो बजे से हाथों में फूल-माला और प्रसाद लिए भक्त हनुमानजी की युग्म प्रतिमाओं और राम दरबार वाले गर्भगृह के सामने तेज रफ्तार से पहुंचने लगे। इस बार बगैर प्रसाद के महावीर मंदिर आने वाले भक्तों के लिए पूर्वी प्रवेश द्वार सुबह सवा 8 बजे से दिनभर खुला रहा। शाम में रामनवमी शोभायात्रा समितियों के प्रतिनिधियों के महावीर मंदिर आने का क्रम देर रात तक चलता रहा। शाम को हवन के साथ ही नौ दिवसीय नवाह पाठ का समापन हो गया।
Mar 31 2023, 11:01