बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़िया खत्म, आज आएगा रिजल्ट
डेस्क : बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उनके इंतजार की घड़िया कुछ ही घंटों के बाद खत्म होने वाली है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज शुक्रवार को जारी होगा।
इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्राएं और 8 लाख छह हजार 201 छात्र थे। रिजल्ट को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि मैट्रिक का मूल्यांकन तीन मार्च से शुरू हुआ था। इस बीच 8 और नौ मार्च को होली की छुट्टी रही। मूल्यांकन प्रक्रिया 12 मार्च तक होनी थी, पर बोर्ड ने 14 तक बढ़ा दिया था। परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले की अंतिम प्रक्रिया बिहार बोर्ड रविवार को पूरा कर चुका है। पिछले हफ्ते के अंतिम तीन दिनों में टॉपर्स वेरीफिेकेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। 'इस दौरान ढाई सौ परीक्षार्थियों को वेरीफिकेशन के लिए बुलाकर 100 सवालों में से औसतन 10 सवाल कहीं से पूछे गए थे। इससे पहले परीक्षार्थियों की पहचान उनके रिकॉर्ड से मिलाने की भी प्रक्रिया हुई और हैंडराइटिंग का भौतिक सत्यापन उनकी उत्तर पुस्तिकाओं से भी किया गया था।
बता दें कि बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड पांचवी बार सबसे पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट इस बार जारी किया था। अब मैट्रिक रिजल्ट की बारी है।
Mar 31 2023, 10:38