बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़िया खत्म, कल आएगा रिजल्ट
डेस्क : बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उनके इंतजार खत्म होने वाला है। कल शुक्रवार 31 मार्च को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इस बात का एलान खुद बिहार के शिक्षा मंत्री ने की है।
उन्होंने बताया है कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से दी गई मियाद के अंतिम दिन, यानी शुक्रवार 31 मार्च को रिजल्ट जरूर जारी हो जाएगा। बताया गया कि रिजल्ट बुधवार को ही जारी करने की तैयारी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। वहीं गुरुवार को रामनवमी के कारण रिजल्ट को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया।
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि शुक्रवार को बिहार बोर्ड की सहूलियत को देखते हुए शुक्रवार को रिजल्ट जारी किया जाएगा। दोपहर बाद तीन बजे की जगह परिणाम देने का समय थोड़ा पहले का भी हो सकता है।
परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले की अंतिम प्रक्रिया बिहार बोर्ड रविवार को पूरा कर चुका है। पिछले हफ्ते के अंतिम तीन दिनों में टॉपर्स वेरीफिेकेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। 'इस दौरान ढाई सौ परीक्षार्थियों को वेरीफिकेशन के लिए बुलाकर 100 सवालों में से औसतन 10 सवाल कहीं से पूछे गए थे। इससे पहले परीक्षार्थियों की पहचान उनके रिकॉर्ड से मिलाने की भी प्रक्रिया हुई और हैंडराइटिंग का भौतिक सत्यापन उनकी उत्तर पुस्तिकाओं से भी किया गया था।
बता दें कि बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड पांचवी बार सबसे पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट इस बार जारी किया था। अब मैट्रिक रिजल्ट की बारी है।
Mar 30 2023, 19:05