बिहार गोंड आदिवासी सरहुल पूजा समिति बिहार पटना के तत्वाधान में सरहुल महोत्सव हुआ संपन्न
पटना : बिहार गोंड आदिवासी सरहुल पूजा समिति बिहार पटना के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल पक्ष में पूनलसावरी की शुरुआत के अवसर पर सचिवालय के समीप पारंपरिक सरना स्थल परिसर में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में आज सरहुल महोत्सव संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम गोंडियन गोंगो पूजा की गई उसके बाद सरहुल गोंगो की आराधना की गई। उक्त अवसर पर बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से पारंपरिक वेशभूषा,लोक नृत्य के साथ सैकड़ों आदिवासियों ने सामूहिक गोंडी नृत्य गान में उत्साह पूर्ण भागीदारी निभाई।
इस मौके पर श्री अरविंद साह मंडारी, धुमका गुरु एवं श्री राज कुमार ने पूजा कराया इस अवसर पर उपस्थित सभी आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रकृति पर्यावरण एवं मानव जीवन की रक्षा करने के लिए संकल्प लिया। साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाए।
इस अवसर पर शामिल अतिथियों में उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार सिंह,जनजातीय मामलों के विशेषज्ञ रविंद्र कुमार कुंजाम उप निदेशक कृषि राजीव भूषण प्रसाद निदेशक नारियल विकास बोर्ड भारत सरकार डॉ भुनेश्वर प्रसाद, दंत चिकित्सक रमाकांत प्रसाद, बिहार गोंड महासभा के सचिव अर्जुन प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अखिल गोंड आदिवासी संघ बिहार शैलेंद्र कुमार साह, बिहार सचिवालय सेवा रविंद्र कुमार भंडारी,सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार साह,प्रदेश प्रभारी, जदयू के अन्य लोगों ने भाग लिया
विशेष रुप से पटना नगर निगम के कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया। साथ ही गोंड जनजातियों के समुदाय के महिलाओं ने प्रकृति को नृत्य कर रिझाया।
Mar 28 2023, 14:51