रिवाह बाय तनिष्क ने मनाया 'द रियल ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' का जश्न, 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' के ग्रैंड फिनाले का किया आयोजन
पटना : भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा तनिष्क का वेडिंग ज्वेलरी सब ब्रांड रिवाह बाय तनिष्क ने प्रस्तुत की है विशेष पहल - 'द रियल ब्राइड्स ऑफ़ बिहार'।
कंपनी ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ अपने जुड़ाव को और भी गहरा, ज्यादा खास बनाने के लिए इस पहल का आयोजन किया जाता है, एक शानदार समारोह में विजेताओं को चुना जाता है। इस पहल की भाग्यशाली विजेता यानी 'रियल ब्राइड्स' अपने-अपने क्षेत्रों में रिवाह बाय तनिष्क का चेहरा बनकर ब्रांड का प्रतिनिधित्व करती हैं।
रिवाह बाय तनिष्क में बिहारी दुल्हन के सभी आभूषणों की पूरी श्रेणी को बहुत ही कलात्मकता से और विशेष निपुणताओं के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह आभूषण बिहारी दुल्हन से जुड़ी समृद्ध, कालातीत परंपराओं का प्रतिबिंब हैं। यह आभूषण शादी के खास दिन पर न केवल दुल्हन को सजाते हैं बल्कि उनके सपनों को पूरा करते हैं, उनके जीवन के सबसे अहम पलों को हमेशा के लिए यादगार बनाते हैं।
बिहारी दुल्हन के लिए खास तौर पर बनाए गए आभूषणों से सजी हुई सचमुच की बिहारी दुल्हनों का जश्न 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' में मनाया जा रहा है। इस पहल के पहले चरण में तनिष्क ने अपने सभी पटना स्टोर्स में 23 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक इन-स्टोर गतिविधियों का आयोजन किया था।
20-40 वर्ष की आयु के बीच की दुल्हनों को इस पहले चरण में भाग लेने के लिए तनिष्क द्वारा आमंत्रित किया गया था, ताकि उन सभी को अपनी शादी के आभूषणों और रिवाह बाय तनिष्क से उनके पसंदीदा आभूषणों से सजी रिवाह दुल्हन होने का अवसर प्रदान किया जा सकें। दुल्हन के पहनावे और शादी के सभी आभूषणों की हर महिला के दिल में एक बहुत ही खास जगह होती है और तनिष्क उन्हें ‘रिवाह दुल्हन’ बनने का अवसर देकर उनके लिए बहुत ही खास यादें बनाना चाहते हैं।
बीते 27 मार्च को होटल मौर्या में 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' के ग्रैंड फिनाले का आयोजन तनिष्क द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी चुनी गयी प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया। पारंपरिक चुरी, नथ, टिका, ढोलना, मंगलसूत्र, गले के हार में सजी ये सभी दुल्हनें बहुत ही अद्भुत, मानों किसी खूबसूरत सपने की तरह दिख रही थी।
इस प्रतियोगिता में 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' की भाग्यशाली विजेताओं के नाम नारायणी, सेजल, सोनिया, अकांक्षा एवं पंखुरी विजेता रहीं।
इस अवसर पर, टाइटन कंपनी लिमिटेड - तनिष्क के रिटेल हेड श्री विजेश राजन ने कहा, “तनिष्क में, हम केवल आभूषण बेचते नहीं हैं, बल्कि हम जो कुछ भी करते हैं उसमें ग्राहकों के साथ हमारे जुड़ाव को सबसे अधिक अहमियत दी जाती है।
कहा कि द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार एक विशेष पहल है जिसमें हमारे ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाकर उन्हें सर्वोत्तम प्रदान करने की दिशा में हम अगला कदम उठा रहे हैं, साथ ही उनके सफर में उनका साथ दे रहे है। यह हमारी ओर से सभी दुल्हनों के लिए शादी की सुनहरी यादें बनाने का अवसर देने का एक छोटा सा प्रयास है। हम मानते हैं कि हमारे ग्राहक हमारे असली ब्रांड एंबेसडर हैं और इस पहल के ज़रिए उनके ख़ुशी के पलों में शामिल होना हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी और गर्व की बात है।"











Mar 28 2023, 13:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k