राजधानी पटना के कंकड़बाग में आकाश बायजूस के नए सेंटर की हुई शुरुआत, छात्रों को मिलेगी कई सुविधायें
पटना : मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आकाश बायजूस पटना ने 27 मार्च को कंकड़बाग मेंनरोड पर सावित्री मॉल स्थित तृतीय और चतुर्थ स्थल पर अपना नया केंद्र स्थानांतरित किया है। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष सिंह, वरिष्ठ विपणन प्रबंधक अभिनव प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोगों और बड़ी संख्या में कंकड़बाग के अभिभावकों एवं बच्चों में नए केंद्र के खुल जाने की खुशी है।
आकाश बायजूस जिसका कंकड़बाग में अब दूसरा और पटना का पांचवा केंद्र है। आबादी की दृष्टि से कंकड़बाग महत्वपूर्ण स्थान है और यहां के छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने में विशेष रूप से उत्साहित हैं। उन्हें स्थानीय तौर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा यहां मिल सकेगी और उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र पर मेडिकल विंग को प्रतिष्ठित शिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण रूप से पढ़ाई जाती है। इंजीनियरिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों की टीम पहले से ही पढ़ाने में दक्ष है। उनके द्वारा पढ़ाए हुए हजारों बच्चों ने प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज और आईआईटी में दाखिला पाया है। अक्षत रंजन 64 वां रैंक, निश्चय निष्कर्ष 250 वां रैंक, आदिति 372 वां रैंक, पाखी 365 वां रैंक, अंशुमन कुमार 486 वां रैंक, आदित्य प्रियदर्शी 888 वां रैंक, अनुभव ओझा 9०3 वां रैंक ने नीट यूजी 2022 में अपना परचम लहराया है।
इसी तरह जी(मेन) 2023 में आर्यन लोहिया, हर्षित कुमार, अतुल्य राज, अभिजात, कौशिकी कश्यप, दिवाकर सिन्हा, रंजन, अनस खान और निखिल कुमार पासवान राज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर वे छात्रवृत्ति भी पा सकेंगे।
अभिनव प्रकाश ने कहा कि संस्थान 35 साल से मेडिकल की तैयारी करा रही है और संस्थान के छात्रों का प्रदर्शन हमेशा उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने कहा की बिना मानसिक दबाव के वैज्ञानिक तरीके से यहां छात्र अध्ययन करते हैं। आगामी 4 अप्रैल को संस्थान की तरफ से बच्चों एवं अभिभावकों के लिए पैरंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेमस बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी होंगे। आकाश बायजूस संस्थान में बच्चों का नामांकन प्रारंभ है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष 88 00013 15 2 पर संपर्क किया जा सकता है।
Mar 28 2023, 12:37