मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी द्वारा संचालित अस्पताल को मिली सरकारी मान्यता
पटना : राजधानी पटना के राजेंद्रनगर रोड न. 7 में मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी द्वारा संचालित अस्पताल को बिहार सरकार द्वारा 10 बेड अस्पताल की मान्यता मिल गई है।
यह जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि सिविल सर्जन - सह - मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना ने इस आशय का पत्र भेजकर सूचना दी है।
अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी अस्पताल की स्थापना वर्ष 2014 में सैदपुर में किराए के मकान में की गई थी। बाद में वर्ष 2019 में मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी ने राजेंद्रनगर रोड न. 7 में अपना भवन बनाकर यहां से अस्पताल का संचालन प्रारम्भ किया।
यहां पर मरीज सिर्फ 50 रुपये में निबंधन कराकर निःशुल्क अपना इलाज करा सकते हैं। गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क फेको विधि से आपरेशन करवाया जाता है। यहां से अबतक तीन हजार से अधिक गरीब लोगों के मोतियाबिंद का फेको विधि से निःशुल्क आपरेशन श्री बालाजी नेत्रालय में डॉ शशि मोहनका द्वारा करवाया जा चुका है।
समय समय पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोगों के विभिन्न रोगों का इलाज किया जा चुका है।
अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि अभी इस अस्पाल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका, जेनेरल फिजिशियन पूनम नंदन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रवण कुमार, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम मोदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चारु मोदी, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार बंका, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी कुमारी, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ बंका, शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रजत कालरा कांटेक्ट लेंस विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार आदि अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
गुप्ता ने बताया कि यहां अल्ट्रा साउंड, एक्सरे, सभी तरह के खून की जांच आदि भी बाजार से काफी कम दरों पर की जाती है।
इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल की मान्यता मिलने पर संस्थापक अध्यक्ष महावीर अग्रवाल, संस्थापक सचिव हनुमान गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, उपाध्यक्ष अरुण रुंगटा, राधेश्याम बंसल, सुबोध गोयल, प्रशांत बंका, सचिव पुरषोत्तम अग्रवाल सहित दिनेश अग्रवाल, बिमोड अग्रवाल, बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष अमर अग्रवाल तथा अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया।
Mar 28 2023, 11:24