केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला, पटना में बोले-नाखून काट कर शहीद होना कोई कांग्रेसियों से सीखें
डेस्क : कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्या रद्द होने के बाद राजनीति चरम पर है। कांग्रेस और विपक्षी दल इसे केन्द्र के इसारे पर की गई कार्रवाई बता रही है और इसके लिए कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन और सत्याग्रह का दौर भी शुरु हो गया है।
इधर इस पूरे मामले पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। आज रविवार को पटना में गिरिराज सिंह ने प्रेंस-वार्ता का आयोजन कर राहुल गांधी और कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा।
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के सत्याग्रह के सवाल पर कहा कि, नाखून काट कर शहीद होना कोई कांग्रेसियों से सीखें। उनके द्वारा किया जाने वाला सत्याग्रह पिछड़े समाज को गाली देने का अधिकार पाने के लिए है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी सत्याग्रह का नेतृत्व नरसंहार में सबसे बड़ा योगदान देने के वाला जगदीश टाइटलर कर रहे है। जिन्होंने दिल्ली में सिखों की हत्या की थी। इस सत्याग्रह से कांग्रेस किसकी सहानुभूति पाना चाहती हैं! क्या अतिपिछड़ों को गाली देने का सहानुभूति लेंगे, या सिखों की हत्या करने का?
वहीं ट्विटर पर राहुल गांधी द्वारा खुद को डिसक्वालिफाइड कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने खुद कहा था कि दुभाग्य है कि मैं सांसद हूं। जब वो खुद ही बोल रहें है तो हम क्या बोलें। वहीं राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, सावरकर बनने में राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे।
इसके साथ ही राहुल गांधी के सदस्यता जाने के मामले में नीतीश द्वारा चुप्पी साधने पर गिरीराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने पैर पर अपने कुलहारी मारेंगे, वह तो खुश हो रहे हैं की राहुल के जाने के बाद प्रधानमंत्री के पद के लिए उनका मौका आएगा।
Mar 26 2023, 18:38