/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz रामनवमी पर शोभा यात्रा को ले बजरंग व्यामशाला की हुई बैठक, किया गया विचार-विर्मश Begusarai
रामनवमी पर शोभा यात्रा को ले बजरंग व्यामशाला की हुई बैठक, किया गया विचार-विर्मश

बेगूसराय : जिले के बखरी में रामनवमी पर बजरंग व्यायामशाला द्वारा अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी चल रही है।इस निमित्त शुक्रवार को व्यामशाला के वरिष्ठ सदस्य श्यामसुंदर केसरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में नगर पार्षद चंदन चौरसिया, समीर श्रवण, मनीष कुमार, पंकज केशरी, अनुराग केशरी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के लिए अमित केशरी के संयोजन में कमिटी गठित की गई। 

बैठक में सचिन केशरी, मुकेश साह, विनोद पोद्दार, राजू गुप्ता, विकास मेहता, राजा परमार,रजनीश केशरी,राहुल आर्या,रविन्द्र कुमार, सुमित केशरी, महेश्वर मुन्ना, राजीव कुमार, राहुल केशरी आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

8.50 लाख के लागत से बनेगी मिडिल स्कूल हसनपुर बागर की चहारदीवारी, बीडीओ और मुखिया ने किया शिलान्यास

बेगूसराय : प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल हसनपुर बागर के खाली जमीन पर चहारदीवारी निर्माण हेतु बीडीओ चिरंजीव पांडेय, बीपीआरओ निधि प्रिया, मुखिया विजय कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी। 

पंद्रहवी वित्त आयोग मद से 8,42,315 रुपए की प्राक्कलित राशि से इस चहारदीवारी का निर्माण होना है। चहारदीवारी निर्माण हो जाने से विद्यालय की जमीन सुरक्षित हो जाएगी तथा सुन्दरता में चार चांद लग जाएगा। आगत अतिथियों को चादर माला देकर सम्मानित किया।

मौके पर पंचायत सचिव सुरेन्द्र कुमार, हेडमास्टर इन्द्र देव महतो, बिरजू सिंह, राम नंदन शर्मा, संतोष साहु, राजेश कुमार चौधरी, कंचन कुमारी, माे. महबूब आलम आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*4 करोड़ की लागत से रिफाइनरी ने सदर अस्पताल में बनाया था आधुनिक शिशु वार्ड, उद्घाटन के साथ ही हो गया बंद

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी के सीएसआर फंड से सदर अस्पताल में चार करोड़ की लागत से बनाये गए शिशुओं के लिए डेडिकेटेड 50 बेड का वार्ड में उद्घाटन के साथ ही ताला लटका है। बरौनी रिफाइनरी ने भले ही मात्र 12 माह में 50 बेड का अत्याधुनिक डेडिकेटेड शिशु वार्ड बनाकर जिला स्वास्थ्य समिति को सौंप दिया लेकिन उद्घाटन के 60 दिनों के बाद भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल में एक भी बच्चे का इलाज नहीं हो पाया है।

इसको लेकर जब पड़ताल किया गया तो डेडिकेटेड शिशु वार्ड के दोनों गेट पर ताला लटका हुआ पाया गया। जहां एक भी कर्मी कुछ बताने के लिए भी उपस्थित नहीं थे। उद्घाटन का बोर्ड भी गायब मिला। पता करने पर उद्घाटन का बोर्ड शिशु वार्ड के अंदर ही बंद पड़े रहने की जानकारी मिली।

सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग के ईडी को भी लिखा था पत्र

मालुम हो कि सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के ईडी से भी पत्राचार कर चिकित्सक एवं स्टाफ मांगा गया है। लेकिन ईडी ने तत्काल जिला में उपलब्ध कर्मियों के सहारे ही शिशु वार्ड को शुरू करने को कहा है। नई बहाली के बाद राज्य स्वास्थ समिति द्वारा चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स इसके लिए उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिया गया है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है अस्पताल, शुरू हो जाए तो निजी क्लीनिक जाने की जरूरत ही नहीं

इस अत्याधुनिक शिशु वार्ड में 50 ऐसे बेड लगे हैं, जिसे देख निजी क्लिनिक भी फीका लगने लगे। इसके साथ ही हर बेड के पास मोनिटर, पाईप लाईन ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। यहां आईसीयू, लैब, चिकित्सक रूम, नर्स रूम, हॉल सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध है। यहां भर्ती बच्चों के परिजनों के बैठने के लिए आधुनिक आरामदायक कुर्सी लगी है।

इतना ही नहीं यहां कोई व्यक्ति, तैनात चिकित्सक या अन्य स्टाफ बीड़ी सिगरेट पीते हैं, तो तुरंत एलार्म बजना शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं शॉट सर्किट लगने या आग लगने या धूआ होने पर तुंरत कर्मियों को सचेत करने की आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही अत्याधुनिक रूम बनाए गए हैं, जो यहां कार्यरत चिकित्सक, नर्स एवं स्टाफ डयूटी समाप्त होने या थकावट के दौरान आराम कर सकेगें। यह सदर अस्पताल के मुख्यद्वार से सटे डायलिसिस एवं आईसीयू के उपरी मंजिल पर बनाया गया है।

डेडिकेटेड वार्ड के शुरु नहीं हो पाने के संदर्भ में जब पड़ताल किया गया तो पता चला कि बरौनी रिफाइनरी ने शिशुओं के लिए वार्ड तो बना दिया लेकिन जिला स्वास्थ्य समिति के लिए ना तो इस वार्ड के लिए दक्ष चिकित्सक हैं और ना ही स्टाफ नर्स। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह से इस संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसे शुरू करने के लिए चार शिफ्ट में कर्मी की जरूरत है, जिसमें 16 योग्य स्टाफ नर्स और चार चिकित्सक की जरूरत है।

चिकित्सक की कमी तो सदर अस्पताल में पदस्थापित शिशु रोग विशेषज्ञ को उक्त स्पेशल वार्ड में प्रतिनियुक्त कर पूरी कर ली जा सकती है, लेकिन योग्य स्टाफ नर्स की कमी ज्यादा परेशानी का कारण है। अतिरिक्त दस स्टाफ नर्स को तो ले आया गया है। लेकिन अब भी 6 स्टाफ की और ज़रुरत है, जिसमें समय लगेगा। चिन्हित कर्मियों को कुछ दिनों के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू एवं आईसीयू या अन्य कार्यों में ड्यूटी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिहार दिवस के मौक पर वॉक फॉर बेगूसराय का हुआ आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम मे आज इंडियन आइडल फेम सलमान अली बांधेंगे समां


बेगूसराय : जिले में आज बुधवार की सुबह बिहार दिवस के अवसर पर वाक फॉर बेगूसराय के तहत पुलिस लाइन से लेकर गांधी स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकाला गया। इसमें घोड़े पर सवार होकर पुलिस कर्मी और काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए जो हाथ में बैनर पोस्टर और झंडा लिए हुए पुलिस लाइन से निकलकर गांधी स्टेडियम पहुंचे।

जिला भर में बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च और 23 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। वहीं आज देर शाम गांधी स्टेडियम में आयोजित हो रहे मुख्य समारोह में इंडियन आइडल फेम सिंगर सलमान अली अपनी स्वर लहरी बिखेरेंगे । शाम के 4:00 बजे जिला के प्रभारी मंत्री सह राज्य के विधि मंत्री शमीम अहमद मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे।

जिले में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण, रक्तदान शिविर, पेंटिंग प्रतियोगिता, फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बेगूसराय जिले के गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्य समारोह स्थल से लेकर गांधी स्टेडियम के बाहर तक आज पुलिस छावनी में तब्दील किया जाएगा। मजिस्ट्रेट का भी डिपटेशन किया गया है।

आज दिनभर के कार्यक्रम

7:00 बजे सुबह से 8:00 बजे तक प्रभात फेरी एवं वॉक फ़ॉर बेगूसराय

बीपी इंटर स्कूल के ग्राउंड में 10:30 बजे दिन से फ्रेंडली क्रिकेट मैच

नागरिकों छात्र-छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता गांधी स्टेडियम में दिन के 11:00 बजे से

सदर अस्पताल में 11:00 बजे से रक्तदान शिविर

शाम के 4:00 बजे गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह का उद्घाटन

शाम 5:00 बजे से गांधी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिहार बोर्ड इंटर में पास हुए सभी विधार्थियों को । उम्मीद ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ ने दी बधाई


बेगूसराय : बिहार बोर्ड का इंटर का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया। उम्मीद ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ ने बिहार बोर्ड से इंटर में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी।  

उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड भी बच्चों के साथ साथ बधाई का पात्र है क्योंकि बिहार राज्य का रिजल्ट देश के सभी राज्यों से पहले है और अच्छी बात यह है कि इस साल के 83% बच्चे सफल हुए हैं। रिजल्ट बहुत अच्छा है। उम्मीद ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ ने छात्रों से अपील की कि यदि वे 50% मार्क्स से इंटर पास हैं और कोई भी कोर्स करना चाहते हैं तो उनके कॉलेज की सारी फीस किस जिम्मेदारी उम्मीद ट्रस्ट की होगी। छात्रों को सिर्फ अपने रहने खाने और परीक्षा शुल्क का मामूली खर्च उठाना है। 

उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में ट्रस्ट से जुड़कर बच्चे इसका लाभ ले रहे हैं। जो भी छात्र ट्रस्ट से जुड़कर अपने आगे की पढ़ाई को पूरा करना चाहते हैं वह ट्रस्ट द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर या ट्रस्ट की वेबसाइट www.ummeedtrust.in पर विजिट करके ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक ओपन कर दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बलिया बाजार में लगने वाले जाम से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, प्रशासन बना हुआ है पूरी तरह बेखबर

बेगूसराय : जिले के बलिया बाजार में वर्षों से जाम की भीषण समस्या यथावत बनी हुई है। न जाने कितने अधिकारी आये और चले गये लेकिन यहां के बाजार में लगने वाले जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। सुबह से लेकर देर रात तक इस बाजार में जाम का नजारा आम हो गया है। जाम में अस्पताल जा रहे मरीज एवं दूर-दराज जाने वाले राहगीर से लेकर छोटे-बडे़ वाहन चालक भी परेशान रहते हैं। 

बलिया बाजार में मुख्य रूप से हाई स्कूल और स्टेशन चौक के समीप जाम का नजारा आम हो गया है। बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश कर जाने के कारण दर्जनों छोटे-छोटे वाहन टेम्पो, बाइक, रिक्शा, ई-रिक्शा फंसे रहते हैं। साथ ही बाजार से गुजरने वाले राहगीर भी इस जाम में घंटों परेशान रहते हैं।

जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से अतिक्रमणकारियों की चांदी कट रही है। अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकान धीरे-धीरे सड़क पर सजाने लगे। लेकिन जिम्मेदार लोग बेखबर है। प्रतिदिन स्कूल बस एंबुलेंस को बाजार से निकलने में घंटों समय लग जाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो रोज लगने वाले इस महाजाम से स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी भली-भांति अवगत हैं लेकिन जाम की समस्या के प्रति वे बिल्कुल लापरवाह बने हुये हैं। बुधवार को भी नगर परिषद कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यवसायियों एवं अधिकारियों की बैठक की गई। लेकिन समाधान नहीं निकल सका। 

वही सभी जिम्मेदार लोगों के वाहन भी जाम में फंसा रहा। वह तो अपनी वाहन सायरन बजा कर निकल जाते हैं। लेकिन इस दिशा में किसी ने भी ठोस पहल करने की कोशिश नहीं की है जिसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। 

बलिया व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ मुन्ना ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में दिन के 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक नो इंट्री का आदेश कई वर्षों से निर्गत है। जिसका पालन नहीं होने के कारण स्थानीय बाजार में बड़े वाहनों का प्रवेश दिन में भी लगातार होते रहता है। जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। 

उन्होंने बताया कि सदानंदपुर बालाचक ढ़ाला के समीप से कच्ची सड़क को निर्माण कर चालू करा देने एवं सब्जी फल ठेले वाले एवं फुटपाथी लाइसेंसी दुकानदारों के लिए नगर परिषद के द्वारा इसका स्थाई समाधान निकालना चाहिये। बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

हंसी गांव में जदयू कार्यकर्ताओं ने लगाया भीम चौपाल, लोगों को किया जागरुक

बेगूसराय : जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के कुम्हारसों पंचायत के हंसी गांव में भीम चौपाल का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी ने की। 

बताया गया है कि 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पंचायत की पांच महिला जनप्रतिनिधि को भाग लेना है। इसके लिए पंचायत स्तर पर भीम चौपाल का आयोजन कर लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि पंचायत की महिला जनप्रतिनिधि जिसमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच को शामिल होना है। जिसकी सूची तैयार कर पार्टी के जिला कार्यालय को भेजा जाना है। 

प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार कर रहे हैं। पढ़ाई से लेकर नौकरी तक में सुविधाएं दी जा रही है। मौके पर पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर, गजानंद राय, सत्यनारायण राय, रामविलास महतो, फूचो राम, कुशो राम आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कृषि विभाग युवाओं को लिए उपलब्ध करा रहा 240 घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण, ट्रेनिंग लेकर युवा बन सकते हैं हुनरमंद

बेगूसराय : बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं को स्वंय रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ी पहल की है। विभाग द्वारा 240 घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है। इस ट्रेनिंग को लेकर युवा हुनरमंद बनकर आत्मनिर्भर बन सकते है।

बेगूसराय जिला परियोजना उप निदेशक अजीत कुमार ने बताया प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार कौशल विकास मिशन योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक और युवतियों को प्रशिक्षण देकर उनके कौशल को विकसित करने का काम करेगी। जिससे उन्हें विभिन्न क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सके।

बताया कि युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कृषि विभाग भी अब इस मुहिम में जुड़ गया है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि विभाग की ओर से 240 घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है, ताकि कृषि क्षेत्र से जुड़े कार्यों को कर युवा अच्छी खासी आमदनी काम आ सके।

240 घंटे का ट्रैंनिंग लेकर युवा बन सकते हैं हुनरमंद

जिला परियोजना उप निदेशक अजीत कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत आत्मा के द्वारा कृषि के क्षेत्र में बहुत सारे विषयों पर बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाती है। अब तक बेगूसराय जिले में मशरूम उत्पादन और लघु उद्यमी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

जिले में 240 घंटे का मुफ्त प्रशिक्षण लेकर 105 बेरोजगारों ने युवा उद्यमी सफलता की कहानी गढ़ रहे हैं। आगे भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता रहेगा। 10 अप्रैल के बाद फिर से नए प्रशिक्षण के लिए बैच स्टार्ट होने वाली है। अप्रैल महीने में वर्मी कंपोस्ट निर्माण और इसके मार्केटिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इन प्रशिक्षण को लेने में बेरोजगारों की दिख रही दिलचस्पी

अगर बात बेगूसराय के बेरोजगारों की की जाए तो यहां के बेरोजगार मुख्य रूप से मशरूम उत्पादन, बीज उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बागवानी, जैविक उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक, फ्लोरीकल्चरिस्ट (फ्लावरिंग गार्डन) माइक्रो इरिगेशन (टपक सिंचाई), बीज प्रसंस्करण संयंत्र तकनीकी में कौशल प्रशिक्षण लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

इसके अलावा कृषि क्षेत्र में काम आने वाले कृषि यंत्रों का संचालन, उनकी मरम्मत करना और रखरखाव करने का विशेष प्रशिक्षण लेने की मांग कृषि अधिकारियों से किसान कर रहे हैं।

10 वी पास यहां ट्रेनिंग लेकर बन सकते हैं आत्मनिर्भर

उप निदेशक अजीत कुमार ने बताया शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होना अनिवार्य है । जो बेरोजगार हैं, उनके लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर हो सकता है। यहां नामांकन भी नि:शुल्क होता है।

इस मुफ्त में मिल रहे प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए बेरोजगारों को बेगूसराय जिला कृषि कार्यालय आना होगा। वहां उन्हें अपना आधार कार्ड, पार्सपोर्ट साइज दो फोटो, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, मैट्रिक पास होने के प्रमाण देना अनिवार्य है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या, पुलिस ने सास और ननद को किया गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले में पति ने दहेज में बाइक नहीं मिलने और अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पत्नी को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के राटन गांव की है। 

वहीं मृतिका के परिजनों ने हत्या से नाराज होकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव के साथ एसपी ऑफिस के पास रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

मृतिका की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के राटन गांव निवासी दीपक साह की पत्नी पिंकी देवी ( 22 ) के रूप में हुई है। दोनों की शादी साल मई 2021 में हुई थी। बीते कुछ दिनों से आरोपी पति के द्वारा मृतका के मायके वालों से दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी। 

परिजनों का आरोप है कि इतना ही नहीं इस बीच दीपक साव का अवैध संबंध किसी महिला के साथ हो गया था। पत्नी के द्वारा उसके अवैध संबंध का विरोध करने की वजह से शनिवार की रात ससुराल वालों ने पिंकी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जलाने के लिए ले जा रहा था तभी गांव वालों की सूचना पर मायके वाले पहुंचे और घटना की सूचना बखरी पुलिस को दी।

घटना की सूचना पर बखरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर रविवार को दोपहर बाद एसपी ऑफिस पहुंच गए और एसपी ऑफिस के सामने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। 

मृतिका के मायके वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने की मांग पर अड़े हैं। घटना के बाद से आरोपी पति और अन्य ससुराल वाले फरार हो गए हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बखरी पुलिस ने मृतका की सास और ननद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में कुख्यात अपराधी को भागलपुर पहुंचाकर लौट रही दरभंगा पुलिस की जीप को ट्रक ने रौंदा, तीन जवान घायल

बेगूसराय : जिले में आज रविवार की अहले सुबह एक ट्रक ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास SH-55 पर हुआ।

बताया जा रहा है कि दरभंगा पुलिस के जवान कमांडर जीप में सवार होकर शनिवार को भागलपुर सेंट्रल जेल एक कैदी को पहुंचाने गए थे। कैदी को भागलपुर पहुंचाकर देर रात दरभंगा लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

घायल जवान ने लिफ्ट लेकर सभी को पहुंचाया अस्पताल

हादसे में गाड़ी में मौजूद ड्राइवर सहित चार पुलिस के जवान में से तीन गंभीर रूप से जख्मी होकर गाड़ी में ही फंसे रहे। कुछ देर बाद एक जवान को होश आया। उसने गाड़ी से उठकर गाड़ियों को हाथ देना शुरू किया। इसके बाद एक स्कॉर्पियो चालक ने रूक कर किसी प्रकार से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है।

जख्मी जवानों में दरभंगा पुलिस बल के सुधीर कुमार चौधरी ( 40 ), संजीव उरांव (45 ) , विनोद सिंह (38 ) है। 

घटना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल घायल जवानों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। 

घटना के बाद घायल जवानों के परिजन और स्थानीय पुलिस अस्पताल में पहुंची। दुर्घटना में पुलिस के जीप का परखच्चा उड़ गया।

जख्मी जवान में शामिल सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि कोर्ट में पेशी के लिए हत्या लूट रंगदारी के मामले में आरोपी कुख्यात रौनक सिंह को भागलपुर सेंट्रल जेल से दरभंगा कोर्ट लाया गया था । जहां कोर्ट ने दरभंगा जेल में ही रखने की बात कही। 

इसके बाद दरभंगा जेल के जेलर ने कुख्यात बदमाश को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने जेल में रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुनः उस बदमाश को पहुंचाने के लिए भागलपुर सेंट्रल जेल हम लोग गए थे। जहां से लौटने के क्रम में बेगूसराय में यह हादसा हुआ है ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट