शक्तिधाम मंदिर में धूम-धाम से मनाई गई श्री दादीजी का सिंधारा महोत्सव
पटना :- शक्तिधाम सेवा न्यास द्वारा आज बैंक रोड स्थित शक्तिधाम मंदिर में श्री राणीसती दादीजी का सिंधारा महोत्सव बड़े हीं धूम-धाम से मनाई गई। मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि दादीजी की सेवा में विशेष श्रृंगार किया गया, मेहँदी लगाई गयी, चूड़ा पहनाया गया तथा पूरे मन्दिर को बहुत हीं आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया तथा छप्पन भोग लगाया गया जो सभी के मन को मोह रहा था।
इस अवसर सैंकड़ों की संख्याएँ में महिलायें राजस्थानी वेश भूषा में सजधजकर लाल पीली साड़ी , पहने दादीजी का आह्वान भी कर रही थी।
"धोये - धोये आँगना में , आवो म्हारी दादीजी। बालकिया बुलावे बेगा , आवो म्हारी दादीजी।।""देखो प्यारी चम - चम करती दादीजी की चुनड़ी झिलमिल-झिलमिल तारा चमके दादीजी की चुनड़ी " शक्तिधाम महिला मंडल के शकुंतला अग्रवाल चंदा पोद्दार, डॉ गीता जैन, रेखा मोदी सरोज बंका, सरिता बंका, सरिता चौधरी, प्रेमलता गोयल, रिमझिम सर्राफ, द्वारा किये जा रहे इस भजन कीर्तन में भक्ति रस की धारा बह रही थी तथा सभी उपस्थित समुदाय भक्ति रस में डूबे जा रहे थे।
भजन कीर्तन की समाप्ति के बाद सभी भक्तों के बीच फल एवं मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि में शयन आरती के समय श्री दादीजी की विशेष शयन आरती हुई। इस रात्रि आरती में काफी बड़ी संख्या में भक्तगणो ने भाग लिया तथा माता से आशीर्वाद लिया।
भजन कीर्तन एवं रात्रि आरती में शक्तिधाम महिला मंडल की सदस्यायों ने मुख्य रूप से भाग लिया. मौके पर अमर अग्रवाल ने बताया कि कल शुक्रवार 24 ता. को प्रातः से सैकड़ों महिलाएं गणगौर की पूजा करेंगी।
एम पी जैन ने बताया कि इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल , ओम पोद्दार , रमेश मोदी, नरेंद्र शर्मा, संतोष अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, संतोष खीरवाल, सूर्यनारायण, सहित न्यास के अन्य लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई।
Mar 24 2023, 17:44