दो बैंक खाते धारकों को साइबर जालसाजों ने क्यू आर कोर्ड व लिंक भेज 1 लाख 31 हजार रूपये उड़ाए
लखनऊ। आलमबाग व आशियाना में रहने वाले दो बैंक खाते धारकों को साइबर जालसाजों ने निशाना बना
क्यू आर कोर्ड व लिंक भेज दो अलग अलग खाते से 1 लाख 31 हजार रूपये पार कर दिया वहीँ खाते से पैसा निकल जाने की जानकारी होने पर पीडितो ने साइबर सेल समेत अपने अपने क्षेत्र की कोतवाली में पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत करी है ।
पुलिस ने पीडितो की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है । आलमबाग पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुरी लखनऊ कैण्ट
के रहने वाले युवक परवेज आलम अंसारी पुत्र स्व मोहिउद्दीन अंसारी के मुताबिक उन्होंने बीते 19 मार्च को ओ एल एक्स पर फर्नीचर बेचने के लिए डाला था।
आरोप है कि पीडित के मोबाईल पर रजनी मिश्रा महिला के मोबाइल फोन नम्बर 7873898696 मैसेज आया कि मुझे फर्नीचर खरीदना है उसने मेरा लोकेशन मांगा अपने आदमी को भेजने की बात कहते हुए कहा कि उसे फर्नीचर दे देना, मैं पैसा ऑनलाईन ट्रांसफर कर दूंगी। उसने उनके मोबाइल नंम्बर पर रूपये.2 का क्यू आर कोड भेजा और कहा कि क्यू आर स्केन करने पर अपना यूपीआई पिन डालो पैसा तुम्हारे खाते में आ जाएगा ।
पीडिता के अनुसार बीते 19 मार्च को उनके बैंक खाते से 1999 एंवम दूसरा उसी समय 1999 फिर 23990 फिर 23990 फिर 23990 फिर 19999 एंव 1995 तथा 1995 रूपये ट्रांजेक्शन कर कुल 105360 रूपये पार कर दिया । खाते से पैसे निकल जाने की जानकारी होने पर पीडिता ने साइबर सेल समेत स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत करी है ।
वही आशियाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित
6/275 रजनीखण्ड निवासी श्रुति सिंह पुत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 19 मार्च को गोगल के माध्यम से एक नम्बर पर बात की उसने उन्हें एक लिंक दे उनसे भरवाया और गोगल पिन डलवाया और उनके इंडियन ओवरसीज बैंक खाते से 21 हजार रुपये व उनकी मम्मी के फोन पर जालसाजों ने लिंक भेजा और एक वाटस्प पर एप भेजा फिर उनकी मम्मी के स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते से 26625.4 रूपये पार कर दिया । पीडिता के अनुसार उन्होंने घटना की शिकायत साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना पुलिस से करी है । पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है ।
Mar 22 2023, 19:37