स्मृति जुपिटर के द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की स्कॉलरशिप परीक्षा में छात्रें और अभिभावकों का हुजुम उमड़ा
पटना: ज्ञात हो कि स्मृति जुपिटर संस्थान द्वारा 10वीं एवं 12वीं के छात्रें के लिए बिहार के पुरे स्कुल और कोचिंग में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया था, जिसमें चयनित छात्रें को द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षा के लिए संस्थान में बुलाया गया था, परीक्षा देकर छात्र-छात्रयें कॉफी उत्साहित थे एवं बिहार के हर क्षेत्र से अभिभावक अपने बच्चों के साथ सुबह से ही पहुँचने शुरू हो गये थे। इस प्रथम फेज में सफल छात्रें को संस्थान के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम फोन के द्वारा दि जायेगी। जिसके आधार पर छात्रें को सम्मानित करने के लिए दिनांक 02 अप्रैल को सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।
सभी सफल छात्रें को सम्मान समारोह में लैपटॉप, टैब, मोबाइल फोन इत्यादी देकर सम्मानित किया जायेगा। संस्थान के इस प्रयास को अभिभावकों ने खुब सराहा तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का अनुरोध किया। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुआ।
संस्था के प्रबंध निदेशक श्री जे- रॉय ने बच्चों को पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी सफल छात्रें को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप एवं उनके रैक के आधार पर उन्हें रहने-खाने का प्रबंध दिया जायेगा।
जो छात्र यह परीक्षा नहीं दे पायें हैं उनके लिए एक और मौका 26 मार्च को दिया गया है 26 मार्च को स्मृति जुपिटर संस्थान में आकर यह परीक्षा दे सकते है।
इस बार 10वीं का जो छात्र परीक्षा दे रहें है उनके लिए फाउन्डेशन बैच की शुरूआत 06 अप्रैल को एवं 12वीं का परीक्षा देने वाले एवं 12वीं पास के लिए 15 अप्रैल से टारगेट बैच शुरू होगी।
Mar 21 2023, 09:46