बिहटा के अपह्त छात्र तुषार हत्याकांड को लेकर विधानसभा में हुआ बवाल, विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब
डेस्क : पटना के बिहटा में अपह्त छात्र के हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है। इधर मामले को लेकर आज बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहटा के अपहृत छात्र तुषार हत्याकांड का सवाल उठाया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में फिर से अपहरण उद्योग शुरू हो गया है। पैसे के लिए छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं बिल्डर से 2 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है। इस पर सरकार जवाब दे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने ओला वृष्टि से फसल के नुकसान का सवाल उठाया।
इस पर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आपने सदन को जानकारी दे दी। आप आसन पर बैठिए।
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की बात को अनुसनी करते हुए विपक्ष हंगामा करने लगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह गंभीर मसला है। सरकार इस पर जवाब दे। स्पीकर ने जब मांग को खारिज कर दिया तो विपक्ष वेल में पहुंच गया। भाजपा विधायक वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ने हंगामे के बीच प्रश्ननकाल को शुरू कराया। थोड़ी देर के बाद भाजपा सदस्य शांत हुए और अपनी सीट पर लौट गए।
Mar 20 2023, 19:24