बिहार तैलिक साहू समाज की हुई बैठक, शिक्षाविद डॉ. यूपी गुप्ता को अध्यक्ष पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार किया गया घोषित
पटना : N.I.H.E.R गुलजारबाग पटना के प्रांगण में बिहार के तैलिक साहू समाज की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार डॉ.उमेश प्रसाद गुप्ता [डॉ. यू.पी.गुप्ता] ने कियाI जबकि मंच संचालन भावी महामंत्री उम्मीदवार नरेश साह ने कियाI
बैठक में बिहार के सभी जिलों के साहू समाज के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लियाI मौके पर डॉ. सुनील कुमार (सर्जन), कंचन गुप्ता, चंदेश्वर साह (मुखिया), कृष्णा प्रसाद, सुजीत कुमार साह और कई गणमान्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
इस बैठक में समाज के पदाधिकारियों के चुनाव संबंध पर चर्चा की गई। जिसमें सभी ने एक सुर में सर्व सम्मत्ति से अध्यक्ष पद के लिए जानेमाने शिक्षाविद् एवं सर्वाधिक लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ. यू.पी. गुप्ता को जिताने का फैसला लिया गयाI
वहीं प्रदेश अध्यक्ष व भावी उम्मीदवार शिक्षविद डॉ. यू.पी.गुप्ता जी ने कहा कि हम बिहार तैलिक साहू सभा से सुपर-50 की शुरुआत कर शिक्षा का हब बनायेंगे तथा सभी राजनीति करने वाले साहू समाज के नेताओं का ईमानदारी पूर्वक वकालत करेंगेI
कंचन गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की लडाई लड़ेंगें I 50% महिलाओं की आबादी है उसे भी नेता बनाने का काम करेंगेंI नरेश साव ने कहा कि संगठन की लडाई पूरी ईमानदारी से लड़ेंगेंI कृष्णा प्रसाद ने कहा कि संगठन को साढ़े आठ हज़ार पंचायत तक विस्तार करेंगेI
बैठक में राजन कुमार गुप्ता, अमर कान्त प्रसाद, ललन साह, अधिवक्ता मिथिलेश गुप्ता, डॉ. अंजनी कुमारी, रुक्मणी कुमारी, इन्दु देवी, राकेश कुमार, चंदेश्वर साह (जे.पी.सेनानी), देवेन्द्र देव , नवीन कुमार, विनोद प्रसाद, शम्भू कुमार, भीमसेन गुप्ता, पुरुषोत्तम जैन, हीरालाल साहू, निवास प्रसाद गुप्ता, शशीकांत, बद्रीनाथ ,शम्भू कुमार गुप्ता ,अवधेश प्रसाद गुप्ता, प्रमोद आनंद, परमानंद प्रसाद, अमिताभ गुप्त, मायानन्द प्रसाद, चम्पा देवी, मनिश्वर गुप्ता विजय साव संतोष कुमार गुप्ता रामेश्वर साव एवं समाज के अन्य वरीष्ठ एवं बुद्धीजीवी लोगों ने उपस्थित होकर सभा के सफल आयोजन के सहभागी बने।
Mar 20 2023, 18:11