जम्मू कश्मीर में फर्जी अधिकारी के गिरफ्तारी पर शुरु हुई सियासत, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केन्द्र सरकार पर लगया यह बड़ा आरोप
डेस्क : जम्मू-कश्मीर में पीएम कार्यालय का एक फर्जी अधिकारी पकड़ा गया है। बड़ी बात यह है कि उक्त व्यक्ति को सरकार की ओर से सारी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी और वह एलओसी तक पहुंच गया था। इधर इस मामले को लेकर जदयू ने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार में फर्जी लोग जगह-जगह फैले हुए हैं और फर्जीवाड़े की अपनी दुकान चला रहे हैं। कहा कि यह बेहद हास्यास्पद बात है कि एक आदमी जम्मू कश्मीर जाकर पांच सितारा होटल में ठहरकर उप राज्यपाल के साथ घूमा, खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताया और केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पता ही नहीं चला।
उन्होंने सवाल किया कि आखिर किसने उस आदमी को जेड सुरक्षा मुहैया कराई? किसने उसके लिए पांच सितारा होटल में रहने की व्यवस्था और बुलेट प्रूफ कार उपलब्ध कराया? कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब अब तक नहीं मिले और भविष्य में भी मिलने के आसार नहीं हैं।
ललन सिंह ने कहा कि देश में रेबड़ी की तरह सुरक्षा बांटे जा रहे हैं। कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि निजी सुरक्षा बांटने से वोट नहीं मिलते, जनहितैषी कार्यों को करने से मिलते हैं। मांग की कि किरण पटेल जैसे फर्जी लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल व्यक्ति पर कड़ी-से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Mar 19 2023, 11:48