राजधानी पटनावासी हो जाए सावधान, 2 और एच3 एन2 (हांगकांग फ्लू) संक्रमित की हुई पहचान
डेस्क : राजधानी पटनावासियों को लिए सावधान हो जाने वाली खबर है। राजधानी पटना में एच3 एन2 (हांगकांग फ्लू) ने दस्तक दे दिया है। पटना का चार साल का एक बच्चा हांगकांग फ्लू से पीड़ित मिला है। सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है। अबतक दो लोगों एच3एन2 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही बच्चे हैं। दो नए मामले सामने आने के बाद पटना में स्वाइन फ्लू के अब तक कुल चार मामले मिल चुके हैं। 14 और संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में पहुंचा है।
सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार को भेजे गए दोनों संदिग्ध सैंपल एच1एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस (स्वाइन फ्लू) से ग्रसित पाए गए। इनमें से एक संपतचक के गोपालपुर का निवासी 34 साल का युवक है, जबकि दूसरा सब्जीबाग का है। उन्होंने बताया कि पटना में अब तक स्वाइन फ्लू के चार और एच3एन2 के दो मामले मिल चुके हैं। इस बारे में सतर्कता बरती जा रही है।
सर्दी, खांसी जैसे लक्षण पर हो जाएं सतर्क
प्रोटोकॉल में इन्फ्लूएंजा के लक्षणों की चर्चा की गई है। इनमें अचानक बुखार, सर्दी, सूखी खांसी, सिर में दर्द, गले में सूखापन और दर्द, नाक से पानी और नाक का बंद होना शामिल है। इसके साथ ही पेट में दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना और नाक से खून आना भी इसके गंभीर लक्षणों में शामिल हैं। ऐसा लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।
Mar 17 2023, 10:12