25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं करने का दिया भरोसा
डेस्क : जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट मे दी। इससे पहले, सीबीआई ने कोर्ट को भरोसा दिया कि यदि मामले की जांच व पूछताछ का सामना करने के लिए तेजस्वी यादव पेश होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा के समक्ष तेजस्वी यादव की ओर से उनके वकील मनिंदर सिंह ने बताया कि हमारे मुवक्किल बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वहां विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। इसके बावजूद सीबीआई की ओर से पिछले 11 दिन में उन्हें तीन बार पेश होने के लिए समन जारी किया गया। साथ ही, उन्होंने तेजस्वी की गिरफ्तारी की आशंका भी जाहिर की। अधिवक्ता ने कहा कि उनके मुवक्किल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी को तैयार हैं।
इस पर सीबीआई के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इस मामले की जांच में शामिल होने और पूछताछ का सामना करने के लिए पेश होने के दौरान तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। सिर्फ कुछ दस्तावेजों को दिखाकर उनसे पूछताछ की जानी है। विधानमंडल का सत्र शनिवार को नहीं होता है, वह किसी भी शनिवार को पेश हो सकते हैं। सीबीआई की इस दलील के बाद तेजस्वी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल 25 मार्च को सुबह 10 बजे सीबीआई के सामने पेश होंगे।
इसके बाद जज ने राजद नेता की उस याचिका का निपटारा कर दिया, जिसमें उन्होंने सीबीआई के तीन समन को रद्द करने की मांग की। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि भविष्य में तेजस्वी को कोई भी शिकायत हो तो दोबारा याचिका दाखिल कर सकते हैं।
Mar 17 2023, 10:11