होली के हफ्तों बीत जाने के बाद भी ट्रेनों में भारी भीड़, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
डेस्क : होली बीते एक हफ्ते हो गए लेकिन पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर रेल परिसर सहित दानापुर रेल मंडल के अधिकतर स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है। पटना से खुलने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ की स्थिति बनी हुई है।
पटना जंक्शन पर मगध एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और दानापुर में संघमित्रा एक्सप्रेस में मारामारी की स्थिति बनी हुई। स्लीपर बोगी से लेकर अनारक्षित बोगियों तक में प्रवेश को लेकर यात्रियों में जद्दोजहद देखने को मिल रही है। आलम यह है कि अनारक्षित और स्लीपर बोगियों के शौचालय तक यात्रियों की ठसमठस भीड़ देखी जा रही है।
दरअसल, इस बार यात्रियों की भीड़ के लिहाज से अपर्याप्त स्पेशल ट्रेनें चली हैं। इससे यात्रा की मजबूरी के कारण दिल्ली, कोटा, चेन्नई, बेंगलुरू व अन्य रूटों पर यात्रियों का रेला रह रहा है। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, दानापुर पुणे एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अप्रैल के पहले हफ्ते तक भारी वेटिंग है। इससे नियमित ट्रेनों में वेटिंग का बोझ भी बढ़ा है। यही वजह है कि रेल परिसरों में इतने दिन बाद तक अधिक भीड़ दिख रही है। तत्काल टिकट के लिए काउंटरों पर भीड़ रही।
भीड़ प्रबंधन व अन्य यात्री सुविधाओं के लिहाज से रेल परिसरों में क्विक रेस्पांस टीम बनाई गई है। पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों में जगह जगह इस क्विक रेस्पांस टीम की सक्रियता दिखी लेकिन पटना जंक्शन और राजेन्द्र नगर में भारी सुस्ती दिख रही है।
Mar 16 2023, 18:36