बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आज 11 मार्च से होने जा रहा है आगाज
पटना : बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 मार्च से होने जा रहा है. राजधानी पटना के उर्जा स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 11 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की गई है। इसकी जानकारी आयोजन सचिव मोहन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चार टीमें प्रतिभाग कर रही है. टीमों का चयन सेलेक्शन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी व एक मैनेजर होंगे.
प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि करेंगे. इस मौके पर बिहार सरकार के वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमें 3 लीग मैच खेलेगी, जिनमें से टॉप दो टीमें फाइनल खेलेंगी. एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. लीग के छह व एक फाइनल कुल सात मैच होंगे. सभी मैच 22—22 ओवर के होंगे. विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दी जाएगी. जबकि सभी मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वुमैन आफ द मैच ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो दिया जाएगा. आयोजन सचिव ने ये बताया की मीडिया संयोजक रूपक कुमार को बनाया गया है. टूर्नामेंट के सभी मैच दिन में और सफेद पोशाक में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट को लेकर हुई प्रेसवार्ता में स्ट्रेट ड्राइव के इस टूर्नामेट के सहयोगी पार्टनर कैप्टन स्पोटर्स के मयंक शर्मा, स्ट्रेट ड्राइव के उपाध्यक्ष प्रेम खन्ना आदि मौजूद रहे |
टीम ए: गंगा गर्ल्स
तेजस्वी (कप्तान), स्नेहा (विकेटकीपर), साना अली, कोमल कुमारी, अवनी खरदगली (सभी पटना), कुमारी निष्ठा (उपकप्तान), अंजलि पंडित (दोनों सीवान), रेखा कुमारी, नूतन सिंह (दोनों समस्तीपुर), निक्की कुमारी, प्रगति सिंह (दोनों वैशाली), दीपा कुमारी, (बांका), मुस्कान कुमारी वर्मा, (नवादा), रिया भट्ट, (भोजपुर) टीम कोच सह मैनेजर: संतोष कुमार.
टीम बी: कावेरी गर्ल्स
शिखा भारती (कप्तान), दीपांजलि (उपकप्तान), रोनिका रॉय, पूजा कुमारी , ममता कुमारी (विकेटकीपर), प्रीति प्रिया, गीतांजलि, श्रेया कुमारी, सनम कुमारी, सुहानी कुमारी, सौम्या अखौरी, (सभी पटना), रचना सिंह (सारण), शौभना साकेत (नालंदा), रूपा कुमारी (बांका), टीम कोच सह मैनेजर: गुलरेज अख्तर
टीम सी: नर्मदा गर्ल्स
यशिता सिंह (कप्तान), श्वेता कुमार (विकेटकीपर), श्रृति गुप्ता (विकेटकीपर), डॉली कुमारी, शिखा सिंह, रितिका राज, (सभी पटना), दिव्या भारती (उपकप्तान), मधुबनी, सागरिका कुमारी, (समस्तीपुर), प्रीति कुमारी (बक्सर), सूर्या भारद्वाज, नंदिनी पंडित (दोनों सीवान), ज्योति कुमारी (जमुई), आंचल कुमारी (मुजफ्फरपुर), अदिति रॉय (गया), टीम कोच सह मैनेजर: रिमझिम
टीम डी: गोदावरी गर्ल्स
खूशबू कुमारी (कप्तान), महालक्ष्मी (दोनों समस्तीपुर), कोमल कुमारी (उपकप्तान, जहानाबाद), निप्पू कुमारी (आरा), भाग्यश्री, अर्पणा कुमारी, अपूर्वा कुमारी (तीनों पूर्णिया), सोनी कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, आंद्री रानी (तीनों पटना), श्रेया श्रीवास्तव (गोपालगंज), तान्या रैना (गया), प्रिया कुमारी (सीवान) पुष्पांजलि (ईस्ट चंपारण). टीम कोच सह मैनेजर: संजय कुमार मंटू
तिथि वार मैच शेड्यूल
11/3/23 - पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गंगा बनाम नर्मदा
दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से कावेरी बनाम गोदावरी
12/3/23 - पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गोदावरी बनाम नर्मदा
दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से गंगा बनाम कावेरी
13/3/23 - पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गोदवारी बनाम गंगा
दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से कावेरी बनाम नर्मदा
14/3/23 - ग्रैंड फाइनल - सुबह 8:30 बजे से
Mar 14 2023, 17:56