राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर ईडी की हुई छापेमारी पर सीएम नीतीश कुमार ने जाहिर की प्रतिक्रिया, कही यह बड़ी बात
डेस्क : बीते कुछ दिनों से एकबार फिर जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत लालू के अन्य रिश्तेदारों के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है।
इधर इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति गरम हो गई है। वहीं पहली बार इसपर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। ईडी की छापेमारी के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पांच साल पहले भी इनलोगों पर छापेमारी हुई थी। हमलोग (राजद-जदयू) एक साथ हो गये हैं तो फिर से छापेमारी हो रही है।
कहा कि वर्ष 2017 में छापेमारी हुई थी तो हमने कह दिया था कि इसे एक्सप्लेन कर दीजिए। इसको लेकर कुछ बातें हुईं और वहां (भाजपा) के लोगों ने मेरे साथ बात करनी शुरू कर दी। उनलोगों की बात को मानकर हमलोग उनके साथ चले गये। फिर हमलोग जब इनके (राजद) साथ आये हैं तो फिर से छापेमारी शुरू हो गई है। क्या मामला है, या नहीं है, ये तो वहीं लोग बतायेंगे। जिनके यहां छापा हुआ है, वो लोग जवाब दे ही रहे हैं तो हमको इस पर क्या कहना है?
वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई की तरफ से समन किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा- वो लोग क्या कर रहा है, वो ही जानें। यह सब कोई नयी चीज नहीं है। पहले भी समन किया गया था। मेरी समझ से यह कोई खास मुद्दा नहीं है। वर्ष 2017 में छापेमारी हुई थी, उसमें क्या हुआ? अब पांच साल बाद फिर से हो रहा है। उस समय क्यों नहीं हुआ था।
Mar 12 2023, 09:57