बिहार वैश्य समाज द्वारा धूमधाम से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, फगुआ के गीत पर झूमे लोग
पटना : राजधानी पटना के फ्रेज़र रोड स्थित कासा पिकोला होटल में बिहार वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में जम कर रंग गुलाल उड़ाए गए। फगुआ गानों पर बिहार भर से आये बिहार वैश्य महासभा के तमाम सदस्य खूब झूम कर नाच गा रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता डा. आनन्द कुमार (एडवोकेट, पटना हाईकोर्ट) ने किया।
होली मिलन समारोह के साथ महिला दिवस के पूर्व संध्या पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उन्हें मानसिक, यथासंभव आर्थिक मदद करने तथा पीड़ित जरूरत मंद महिलाओं के केस हाई कोर्ट तथा सुप्रीमकोर्ट तक मुफ्त में केस लड़ने की घोषणा भी की गई तथा समाज के गरीब छात्राओं को आर्थिक मदद भी की गई।
संगठन लगभग हर महीने लाखो रुपये इस ओंर खर्च कर रही है। इन्ही संकल्पों संग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सभी लोगों ने होली की बधाई दी। इस अवसर पर आगामी 23 अप्रैल (रविवार) को पटना के स्थानीय सभागार मे भामाशाह जयंती को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर दिलीप गुप्ता (प्रधान महासचिव) पी. के चौधरी (उपाध्यक्ष), डा० संजय कुमार (उपाध्यक्ष), डा० अमित केसरी, वीणा मानवी, कोति केसरी, कोमल वर्णवाल, रंजीत कुमार राणा, अतुल कुमार अभि, रीना गुप्रा, रेणु गुप्ता, आशुतोष अग्रहरि, राजीव कुमार गुप्ता, कृष्ण मुरारी, विपुल गाँधी, राधे गुप्ता, संगीता, कल्याणी, निशा, ममता, सूरज, डॉ प्रवीण साहू इत्यादि अग्रवाल समेत सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Mar 11 2023, 09:30