सीबीआई ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी से बंद कमरे मे की पूछताछ, रेलवे में ग्रुप डी नौकरी और जमीन से जुड़े किए कई सवाल
डेस्क : रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में एकबार फिर सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर दस्तक दी। सीबीआई की टीम सोमवार सुबह 10 बजे 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंच गई। दो गाड़ियों पर बिहार और दिल्ली सीबीआई के नौ अधिकारी पहुंचे।
सीबीआई ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने राबड़ी से ग्रुप डी नौकरी और जमीन से जुड़े कई सवाल किए।
जानकारी के मुताबिक पूछताछ में सीबीआई की टीम ने राबड़ी से जानना चाहा कि ग्रुप डी की नौकरी के लिए जिन लोगों से जमीन लेने का आरोप है, उनके बारे में कितना जानती हैं। जमीन कहां-कहां है? आदि। हालांकि, पूछताछ के बाद आवास से बाहर निकले सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ बताने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार राबड़ी देवी जल्द पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए जाना चाहती थी, लेकिन सीबीआई की टीम हर पहलू पर बात करना चाहती थी। चारा घोटाले मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। उसके बाद 41 माह बाद 22 अप्रैल, 2022 को बिरसा मुंडा कारागार से छूटे थे।
पूछताछ के दौरान राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह व राबड़ी देवी के दामाद शैलेश मौजूद थे। बीच- बीच में दो बार तेजप्रताप यादव भी पहुंचे। आवास के बाहर पहरा
वहीं पूछताछ के दौरान आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा रहा। बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई।
Mar 07 2023, 09:47