होली में दूसरे प्रदेश से बिहार आने वाले सभी ट्रेन और बस में नही मिल रही जगह, घर आने के लिए इस हाल मे सफर करने को लोग मजबूर
डेस्क : अन्य राज्यों से बिहार आ रही ट्रेनों में तत्काल टिकट का टोटा हो गया है। टिकट काउंटर पर घंटों लाइन लगने के बाद भी वेटिंग टिकट ही मिल पा रही है। यात्री मायूस हैं। आठ मार्च को होली है। ऐसे में सात मार्च तक हर किसी को घर पहुंचने की जल्दी है।
दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, रांची, मुंबई, पुणे और अन्य शहरों से ट्रेनों में सफर कर आ रहे यात्री रास्ते की परेशानी बता रहे हैं। उमस भरे माहौल में वेटिंग टिकट पर सफर करने में यात्रियों की फजीहत हो जा रही है। ट्रेनों के स्टेशनों पर रुकने पर पानी की बोतलें खरीदने को मारामारी हो रही है। अधिकतर ट्रेनों के जनरल, स्लीपर व थ्री एसी बोगी में पायदान से लेकर शौचालय के गेट तक यात्रियों का रेला है।
रविवार को पटना के अधिकतर संस्थानों में छुट्टी हो जाने की वजह से कामकाजियों की भारी भीड़ गांव लौटने लगी है। पटना से गया, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों की पैसेंजर ट्रेनों में भारी भीड़ है। पटना जंक्शन पर रविवार को मेले सा नजारा दिखा। बोगियों में चढ़ने-उतरने को आपाधापी की स्थिति रही।
पटना से खुलने वाली बसों में काफी भीड़ दिखी। बांकीपुर बस स्टैंड में दिन भर गहमागहमी बनी रही। कई बसों की छत पर सवार होकर भी लोग यात्रा करते देखे गए। यात्रियों ने बताया कि बसों में खड़े होकर लंबी दूरी तक सफर करना मुश्किल हो रहा है। पर्याप्त जगह नहीं होने पर छत पर सफर करना मजबूरी है। कई लोगों ने छत पर सफर करने पर किराया कम लिये जाने की बात भी कही।
Mar 06 2023, 19:11