*पटना के नवनियुक्त एसएसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सभी थानेदारों के साथ की बैठक, दिए यह सख्त निर्देश*
डेस्क : पटना के नवनियुक्त एसएसपी राजीव मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार को पहली बार जिले के सभी थानेदारों के साथ बैठक की। होली को लेकर उन्होंने पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि होली में हुडदंग व हंगामा करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पकड़े जाने पर हुड़दंग करने वालों को 24 घंटे तक थाने में बंद किया जाएगा।
उन्होंने थानाध्यक्षों को थाने में आने वाले शिकायतकर्ता से अच्छा व्यवहार करने के साथ ही मामले की गुणवत्ता जांच के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि राजधानी में पुलिस की सक्रियता दिखे। ताकि अपराधियों में डर पैदा हो।
वहीं,राजीव मिश्रा ने बताया कि त्योहार के दौरान शांति बनी रहे, इसके मद्देनजर अपराधियों व गंभीर मामले में शामिल लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अपराधी प्रवृत्ति वालों को नोटिस दिया गया है। वहीं, गत पांच वर्षों में सांप्रदायिकता, जातीय संघर्ष व पुलिस पर हमला करने वालों पर कड़ाई की जा रही है। ज्यादा गंभीर मामले के आरोपितों के खिलाफ सीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उधर, एसएसपी के निर्देश पर सभी थानों ने निरोधात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी। होली के दौरान शांति बनी रहे, इसके लिए इलाके में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी व जवान को प्रमुख स्थल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनाती कर दी गई है। मोटरसाइकिल दस्ता द्वारा लगातार इलाके में गश्त की जा रही है। शराब तस्कर व पीने वालों पर पुलिस की सख्ती है।
बैठक में एसएसपी ने थानेदारों को थाने में आने वाले लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि थाने में आने वाले शिकायतकर्ता को आवेदन का पावती पत्र जरूर दें। यदि एफआईआर होती है तो उसकी कॉपी संबंधित व्यक्ति को हर हाल में मुहैया कराई जाए। ताकि लोग परेशान न हो और उनमें पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो।
Mar 06 2023, 12:00