बिहार में कानून व्यवस्था होगी मजबूत, 4 होम कैडर समेत 10 आईपीएस मिले
डेस्क ; प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत होगी। बिहार को 10 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं। इसमें 4 आईपीएस बिहार मूल के हैं और शेष 6 अन्य राज्यों से बिहार कैडर में शामिल हुए हैं।
बिहार होम कैडर पाने वालों में 83 वीं रैंक पाने वाली शैलजा, 105 वीं रैंक पाने वाले संकेत कुमार, 146वीं रैंक पाने वाले अभिनव और 330 वीं रैंक पाने वाली साक्षी कुमार शामिल है।
बता दें सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजों के आधार पर 2022 बैच के आईपीएस अधिकारियों को कैडर आवंटित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी 200 नये आईपीएस अफसरों की लिस्ट में से लगभग 37 आईपीएस अफसरों को होम कैडर आवंटित किया गया है।
इस साल यूपी के हिस्से में 19 और बिहार को 10 नये अफसर मिले हैं। देश को जो 200 नये आईपीएस अफसर मिले हैं, उनमें यूपी के 29 और राजस्थान के 27 अभ्यर्थी आईपीएस बने हैं। देखा जाए तो इस साल के आईपीएस अफसरों की सूची में यूपी और राजस्थान के अफसरों का दबदबा है।
Mar 06 2023, 09:16