तमिलनाडु मामले को लेकर विपक्ष की मांग को सरकार ने किया स्वीकार, एक सर्वदलीय टीम अधिकारियों के साथ तमिलनाडु भेजे जाने पर बनी सहमति
डेस्क : तमिलनाडु मुद्दे पर आज बिहार विधानसभा में एकबार विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। भाजपा सदस्यों ने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हमला हो रहा है। वहां से लोगों के डरे सहमे वीडियो सामने आ रहे हैं लेकिन नीतीश सरकार इस पर भ्रामक बयानबाजी कर रही है।
उसके बाद भाजपा विधान मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल की सीएम नीतीश से इस मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी सहित अन्य विधायक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा हम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर यह मांग की है कि बिहार से एक सर्वदलीय टीम अधिकारियों के साथ तमिलनाडु भेजा जाए। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर कहा कि अधिकारियों की एक टीम को कल ही तमिलनाडु भेजा जाय। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो लोग भी तमिलनाडु से बिहार आना चाहते हैं उन्हें वापस लाया जाए।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के डीजीपी ने अपने बयान में कहा है कि राज्य में बिहार के लोगों पर हमला नहीं हुआ है। वहीं बिहार मूल के लोगों का दावा है कि उन्हें तमिलनाडु के अलग अलग जिलों में प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसी भी खबरें आई कि तमिलनाडु में हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत भी हुई है। हालांकि बिहार पुलिस या राज्य सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई।
Mar 05 2023, 11:14