*श्याम फागुन महोत्सव के दूसरे दिन शक्तिधाम सेवा न्यास के तत्वावधान में निकाली गई विशाल निशान शोभा यात्रा*
पटना : श्याम फागुन महोत्सव के दूसरे दिन शक्तिधाम सेवा न्यास के तत्वावधान में विशाल निशान (ध्वज ) शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस निशान शोभा यात्रा में महिलाये रंग बिरंगे परिधान में एवं पुरुष श्याम बाबा का केशरिया दुपट्टा ओढ़े हुए थे।
हांथों में निशान (ध्वज )लिए श्याम भक्तों का यह कारवां पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ पुष्पविहार अपार्टमेंट एक्जीविशन रोड से सुबह 10:30 प्रारम्भ हुआ।
निशान शोभा यात्रा प्रारम्भ होते ही गुलाब जल का छिड़काव करते हुए फूलों की वर्षा की गयी एवं गुलाल उड़ाते हुए बहुत ही अनोखे ढंग से सुसज्जित श्याम बाबा के रथ को निकाला गया।
शोभा यात्रा में भक्तजनो द्वारा गाये जा रहे " मेरे सर पे रख दे हाथ बाबा " " हाथों में निशान हो - सामने मेरे श्याम हो " “आये है दिन फागण के ,आये है दिन नाचण के , बीत गए दिन सावन के,” ऐसे भक्तिमय गीतों की स्वर लहरी पूरे वातावरण को भक्तिमय कर रहा था। श्याम बाबा को समर्पित भजन कीर्तन से माहौल श्याममय हो रहा था।
शोभा यात्रा में लाल, पीले , गुलाबी परिधानों में सजी धजी महिलाओं के अलावे युवाओं का भी उत्साह देखते बन रहा था। करीब हजारों की संख्या में भक्तों ने अपने अपने हांथों में निशान (ध्वज ) उठा रखे थे।शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते भक्तो को ठंडा पानी , शर्बत एवं फल इत्यादि दिया जाता रहा।
निशान शोभा यात्रा पुष्प विहार अपार्टमेंट , एक्जीविशन रोड से होते हुए भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी, कदमकुआं, जहाजी कोठी, हथुआ मार्केट, बाकरगंज, गांधी मैदान, होटल मौर्या, विस्कोमान भवन होते हुए महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित शक्तिधाम मंदिर पंहुचकर समाप्त हुआ ।
बाबा के जयकारे के साथ शक्तिधाम मंदिर में श्याम बाबा का निशान अर्पण करने का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। भक्तो को श्याम बाबा का प्रसाद दिया गया।
मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया की पांच दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव के तीसरे दिन कल शुक्रवार 3 मार्च को दिन में दस बजे सुबह से "अखण्ड ज्योति पाठ" श्रीमती मंजू जैन एवं पार्टी द्वारा तथा 9:30 रात्रि से ( PM) "रात्रि जागरण" का आयोजन होगा।
एम पी जैन ने बताया कि आज के निशान यात्रा में अमर अग्रवाल, ओम पोद्दार, रमेश मोदी, राजकुमार अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, शंकर शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, प्रदीप पंसारी, सज्जन चौधरी, सतीश अग्रवाल, सूर्य नारायण, ललन लाठ, दीपक अग्रवाल, रितेश तुलसियान, राजेश माखारिया, शकुंतला अग्रवाल, रेणु बजाज, इंदिरा खंडेलवाल, रिमझिम सर्राफ, पूनम मोर, मंजू जैन, रजनी, सहित करीब हजार से अधिक की संख्या में लोग शामिल थे।
Mar 03 2023, 17:40