सदन के अंदर विपक्ष के हंगामें को लेकर स्पीकर ने जताई आपत्ति, संसदीय कार्य मंत्री से कही यह बात
डेस्क : बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज शुक्रवार को एकबार फिर विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। विपक्ष ने इतना जोरदार हंगामा किया कि सत्ता पक्ष ने स्पीकर से कार्रवाई करने की मांग की। जिसपर स्पीकर ने भी विपक्ष के रवैय पर आपत्ति जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को यहां तक कह डाला कि आप इनपर कार्रवाई के लिए लिखकर दें।
दरअसल तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए कथित हमले की गूंज आज शुक्रवार को भी बिहार विधानसभा में देखने को मिली। विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। भाजपा सदस्यों ने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हमला हो रहा है। वहां से लोगों के डरे सहमे वीडियो सामने आ रहे हैं लेकिन नीतीश सरकार इस पर भ्रामक बयानबाजी कर रही है। विधानससभा में इस मुद्दे पर भाजपा ने जोरदार हंगामा किया।
इस दौरान बीजेपी विधायक जीवेश कुमार के टेबल पटकने पर माहौल तनाव पूर्ण हो गया। विधानसभा में भारी हंगामा कर रहे भाजपा के सदस्यों ने न सिर्फ इस मुद्दे पर राजद विधायकों से आमने सामने हो गए बल्कि रिपोर्टर टेबल को पटक दिया। भाजपा सदस्यों के इस प्रकार के आक्रामक रवैये को गैर अनुशासित बताते हुए सत्ता पक्ष की ओर से विधानसभा के स्पीकर से कार्रवाई की मांग की गई।
स्पीकर ने सदन में भाजपा सदस्यों के रवैये पर आपत्ति जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से कहा कि आप इन पर कार्रवाई करने लिये लिखकर दें। हम इन पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि दिखाइए किस तरह से भाजपा ने लोग सदन में जनहित के मुद्दों को नहीं उठाने दे रहे हैं। ये सिर्फ हंगामा करते हैं।
वहीं स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के कहने पर विजय चौधरी ने कहा कि इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसके पहले जब तमिलनाडु के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सदन में बोल रहे थे तो भाजपा के सदस्य हंगामा करते हुए सदन का बहिष्कार कर गए।
Mar 03 2023, 15:22