टाटा स्टील का इस बार मनेगा भव्य स्थापना दिवस, इन इलाकों में लगेगी लाइटिंग, यह होगी व्यवस्था, जानें क्या क्या होगा संस्थापक दिवस पर
जमशेदपुर: टाटा स्टील 3 मार्च को अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 183वीं जयंती मनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इस साल के वार्षिक समारोह का थीम टारगेटिंग जीरो ग्रीन विजनरी होगा.
हर साल, टाटा स्टील टाटा समूह की दूसरी कम्पनियों के साथ अपने संस्थापक की जयंती और सामाजिक कल्याण के साथ औद्योगिक भविष्य की उनकी दृष्टि समर्पित करता है. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के एमडी रितुराज सिन्हा और सीनियर जीए धनंजय मिश्रा ने संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन व इसकी जानकारी दी और बताया कि पर्यावरण को बचाने के थीम के साथ वे लोग इस साल काम करेंगे.संस्थापक दिवस पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जमशेदपुर दो मार्च को आयेंगे.
जुबली पार्क में संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि देने के साथ विद्युत सज्जा का अनावरण करेंगे. इसके बाद तीन मार्च को वे टाटा स्टील प्लांट में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. दो मार्च को ही जुबिली पार्क में लगे नये अग्नि स्टील स्ट्रक्चर को बी समर्पित किया जायेगा, जिसक जुबिली पार्क में बनाया गया है. इसके अलावा जमशेदपुर के लोगों को पर्यावरण के नजदीक लाने के लिए सीएच एरिया से मैरिन ड्राइवप के बीच जमशेद नेचर ट्रेल और कीनन स्टेडियम के पास कोविड वारि पार्क को भी समर्पित किया जायेगा.
इस बार कर्मचारियों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था होगी, जो घर बैठे या अपने प्लांट में बैठकर लाइन प्रसारण देक सकेंगे,सड़कों से लेकर सारे गोलचक्कर बिजली के लाइट से जग मगायेगा.
जेएन टाटा के जन्मदिन पर इस बार लोगों को दिवाली जैसी अनुभूति होगी. करीब 30 गोलचक्कर पर लाइटिंग होगी. वही, सोनारी कदमा लिंक रोड, सीएच एरिया वाले मुख्य रोड, एग्रिको रोड, टिनप्लेट रोड स कई प्रमुख सड़कों पर लाइटिंग की जा रही है. इसके अलावा कई सारे पार्क में भी लाइटिंग का इंतजाम किया गया है, जो रात 12 बजे तक जगमगायेगा.जुबिली पार्क की लाइटिंग गाड़ी से भी देखा जा सकेगा.
जुबिली पार्क में लाइटिंग 5 मार्च तक रहेगा. 7 मार्च तक पार्क बंद रहेगा. लाइटिंग शाम 6 बजे से रात के 10 बजे तक रहेगा, लेकिन रात 10 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक लोग अपनी गाड़ियों के जरिये भी लाइटिंग देख सकेंगे. जमशेदपुर के 30 से अधिक प्रमुख स्थलों को प्रकाशमान करना जिनमें ऐतिहासिक इमारतें, पूजाघर, दर्जनों चौराहे आदि सम्मिलित हैं.रंग- बिरंगी बत्तियां दर्शकों को शहर की खूबसूरती का परिचय कराने में मुख्य होंगीं.
साथ ही सीमित प्रतिभागियों के साथ जेआरडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं प्रसारण की भी योजना बनाई गई है. . स्थापना दिवस, 2022 को कराई जाने वाली गतिविधियों
3 मार्च को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पोस्टल पार्क के आसपास यातायात पर रोक
• टाटा संस के चेयरमैन द्वारा दो मार्च को संस्थापक
को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी, जुबली पार्क में विद्युत सज्जा का अनावरण
कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण किसी भी तरह के जुलूस या फ्लैगमार्च का आयोजन नहीं होगा,
जमशेदपुर के जींद चौक चौराहों पर विद्युत सज्जा की गई है वह इस प्रकार है जुबली पार्क गोल चक्कर , बागे जमशेद गोल चक्कर ,साकची गोल चक्कर, रीगल गोल चक्कर गोल्ड गोल चक्कर , एग्रीको गोल चक्कर, तथा जमशेदपुर की महत्वपूर्ण गोल चक्कर पर विद्युत सज्जा की गई है साथी साथ हेरिटेज भवनों पर भी प्रकाश व्यवस्था की गई है।
Mar 03 2023, 14:21